उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार लंबे समय से सबकी नजरें थीं. चर्चाएं हो रही थीं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और उनकी बहन प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, आखिर में कांग्रेस ने नया दांव खेला और अमेठी से के एल शर्मा को चुनाव में उतार दिया. वहीं, राहुल गांधी ने अमेठी की सीट छोड़ दी और अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने चले गए.
ज्यादा उम्र और लगातार बीमार रहने की वजह से सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही हैं और अब वह राज्यसभा की सदस्य बन गई हैं. उनकी गैरमौजूदगी में राहुल गांधी खुद अमेठी से चुनाव में उतर गए हैं. उनका मुकाबला पुराने कांग्रेसी और अब भाजपाई दिनेश प्रताप सिंह से होना है. दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
ऐसे में हर तरफ सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों राहुल गांधी और कांग्रेस ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें कि यूपी में इस बार सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.