'आप प्रचार-प्रसार में रुचि नहीं ले रहे हैं...', BJP ने जयंत सिन्हा से 2 दिन में मांगा जवाब

जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं. वे हजारीबाग से सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से दूरी बना ली है. अब पार्टी ने उनसे सवाल पूछा है.

Facebook

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओं का नोटिस जारी किया है. वे हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार मनीष जयसवाल के चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बीजेपी ने अपने नोटिस में कहा है कि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है, इसलिए नोटिस जारी किया जा रहा है.

बीजेपी ने वह वजह पूछी है जिसके लिए उन्होंने कैंपेनिंग से दूरी बनाई है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा हज़ारीबाग के मौजूदा सांसद हैं. माना जा रहा है कि जयंत सिन्हा अपना टिकट कटने की वजह से बेहद नाराज हैं, इसलिए ही पार्टी कैंपेनिंग का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.

बीजेपी ने उन्हें नोटिस भेजते हुए कहा, 'जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप संगठनात्मक कार्य और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा है. आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है.'

 

बीजेपी की ओर से जारी आदेश.

भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव आदित्य साहू के लेटर हेड पर ये नोटिस जारी किया है. सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जयंत सिन्हा नजर नहीं आए थे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद पार्टी ने जयंत सिन्हा से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. अब उन पर पार्टी कोई एक्शन ले सकती है.