'सीजनल सनातनी हैं तेजस्वी यादव', लालू के लाल से क्या गलती हुई कि पीछे पड़ गई BJP?

नवरात्रि के महीने में तेजस्वी यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड क्या किया, उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मुहिम ही छेड़ दी. उनसे ऐसी क्या गलती हुई है, पढ़ें.

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया.
India Daily Live

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने स्पेशल लॉन्च का वीडियो शेयर क्या किया, उन्होंने आफत मोल ले ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजस्वी यादव के पीछे पड़ गए हैं. नवरात्रि के पहले दिन ही उन्होंने जो 'कांड' किया है, उस पर बवाल होना ही था. बीजेपी ने तेजस्वी यादव को 'सीजनल सनातनी' बता दिया है.

तेजस्वी यादव ने 10 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी 'फिश पार्टी' का एक वीडियो शेयर किया है. तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन सहयोगी मुकेश सहनी, दोनों किसी चुनावी रैली से आ रहे थे. दोनों हेलीकॉप्टर में सवार थे. तेजस्वी यादव वीडियो में मछली खाते नजर आ रहे हैं. मुकेश सहनी मछली की प्रजाति बताते नजर आ रहे हैं. नवरात्रि में लोग व्रत-उपवास करते हैं, ऐसे मौसम में मछली खाने का वीडियो शेयर करके तेजस्वी बुरे फंसे हैं.

'सनातनी बनते हैं संस्कार है ही नहीं'

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, 'कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं लेकिन सनातन के संस्कार को अपना नहीं पाते हैं. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाते हैं. ये लोग वोट के लिए गिर गए हैं. ये लोग संस्कारों को लज्जित करते हैं, मुस्लिम तुष्टीकरण करते हैं. हिंदू धर्म का अपमान करते हैं.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को सीजनल हिंदू बताया है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं, तुष्टिकरण के पोषक हैं.' गिरिराज सिंह ने लालू यादव के पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को देश में घुसा लिया था, ये सनातन के पुजारी नहीं, तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले हैं.

 

मछली खाने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

हेलीकॉप्टर पर हुई मछली पार्टी को लेकर तेजस्वी यादव ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है, 'हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है. ये लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं. इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं.'

क्यों बरपा है हंगामा?

तेजस्वी यादव ने 9 अप्रैल को, नवरात्रि के पहले दिन मछली खाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे मछली खा रहे हैं. वीडियो का उन्होंने कैप्शन दिया है, 'चुनावी भागदौड़ में व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन. दिनांक- 08/04/2024.' तेजस्वी यादव ने वीडियो किस तारीख की है, यह पोस्ट की है लेकिन लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने नवरात्रि में नहीं, एक दिन पहले मछली खाई थी. लोगों को यह नागवार गुजरा है कि कैसे वह नवरात्रि के दौरान मछली खाने का वीडियो शेयर कर सकते हैं जबकि हिंदु नवरात्रि के दौरान व्रत-उपवास कर रहे हैं.