'310 सीटें जीत चुकी है BJP, दो चरणों में करेंगे 400 पार,' अमित शाह को क्यों है NDA पर इतना भरोसा?

Lok Sabha Election 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी 370 सीटें नहीं हासिल कर पाएगी. नतीजे 2019 की तरह ही नजर आ सकते हैं.

X/BJP

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के पांच चरणों में हुए मतदान में करीब 310 सीटें पहले ही जीत ली है. अगले दो चरणों के चुनाव में बीजेपी 400 सीटें पार कर लेगी. मंगलवार को अमित शाह ने ऐसा दावा किया है, जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी के लिए नतीजे 2019 जैसे ही रहेंगे लेकिन ये पार्टी कहीं से भी 400 पार नहीं जा रही है, न ही अकेले बीजेपी के खाते में 370 सीटें आ रही हैं. 

गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते कहा बीजेपी की जीत तय है. ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी है. अमित शाह का दावा है कि बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और इस बार सरकार बनाएगी. बीजू जनता दल (BJD) की विदाई भी तय है. 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मौजूदा चुनाव देश को मजबूत बनाने, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने, ओडिशा को विकसित बनाने और ओडिया गौरव को बहाल करने के लिए है.'

अमित शाह को इतना भरोसा क्यों है?
एनडीए गठबंधन के नेता, इंडिया गठबंधन को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. उनका कहना है कि यह दल, अवसरवादी गठबंधन है, जो 4 जून को ही बिखर जाएगा. राज्यों में ये दल, आपस में चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक की बात करती हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक सीट तक नहीं ऑफर कर पाईं. लोग दक्षिण में कांग्रेस और लेफ्ट के गठजोड़ को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में एनडीए ब्लॉक के नेता उत्साहित हैं कि जनता इस बिखराव को तवज्जो नहीं देगी और मजबूत एनडीए गठबंधन पर मुहर लगाएगी.

ओडिशा में और क्या बोले अमित शाह?
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वीके पांडियन पर अमित शाह जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम राज्य में 'बाबूशाही' थोप रहे हैं और उन्होंने उड़िया संस्कृति का अपमान किया है.

'बाबू कल्चर पर भड़के अमित शाह'
अमित शाह ने कहा, 'प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर एक समृद्ध राज्य होने के बावजूद, ओडिशा गरीब है. नवीन पटनायक के बाबू संसाधनों को लूटने का काम कर रहे हैं. क्या एक तमिल बाबू को उत्कल की भूमि पर शासन करना चाहिए? यह कार्य केवल उसी व्यक्ति को सौंपा जा सकता है जो उड़िया में बोल सकता है और भगवान जगन्नाथ की परंपराओं को आगे बढ़ा सकता है. 25 वर्षों के बाद, ओडिशा में ओडिया भाषा, संस्कृति और साहित्य के आधार पर सरकार बनने जा रही है.

'अमित शाह को खल रहा ओडिया युवाओं का पलायन'
अमित शाह ने कहा, 'हम एक ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं जहां एक भी युवा को अपना कुटुंब छोड़कर मजदूरी के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा या बैंगलोर जाने के लिए मजबूर नहीं होगा. उन्हें अपने गृह राज्य में काम मिल सकता है. ओडिशा में सुंदर स्थान, लंबी तटरेखा, खनन संसाधनों का विशाल भंडार और मेहनती युवा हैं, लेकिन राज्य में केवल एक ऐसे मुख्यमंत्री की कमी है जो कड़ी मेहनत कर सके. राज्य में भाजपा को सत्ता में चुनें, हम एक मेहनती और ऊर्जावान युवा सीएम के साथ ओडिशा को विकसित बनाएंगे.'

'केंद्र की योजनाओं का अपहरण कर रहे नवीन पटनायक'
अमित शाह ने कहा, 'BJD ने पश्चिमी ओडिशा की उपेक्षा की है. भारतीय जनता पार्टी ओडिशा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में 27 लाख परिवारों के पास घर नहीं है, 26 लाख परिवारों के पास पीने का पानी नहीं है, स्कूल बंद हैं और व्यापार करने में आसानी के मामले में राज्य 29वें स्थान पर है. नवीन पटनायक सरकार केवल केंद्रीय योजनाओं का अपहरण कर रही है और केवल खाली बैग दे रही है, वहीं नरेंद्र मोदी मुफ्त राशन दे रहे हैं.' 

चुनाव में रत्न भंडार पर भड़की सियासत
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का मुद्दा उठाते हुए अमित शाह ने कहा, 'कोई भी इस बारे में नहीं बोल रहा है कि मंदिर के दरवाजे कितनी बार खुले हैं. रत्न भंडार खोले गए और चाबियां गायब होने की जांच करने वाले न्यायिक आयोग की रिपोर्ट छह साल बाद भी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है. एक बार ओडिशा में बीजेपी सरकार बन जाएगी, हम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मूल्यांकन के बाद रत्न भंडार की सूची के सभी विवरण प्रदान करेंगे. आयोग की रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाएगी.'