menu-icon
India Daily

'मोदी हो रहे रिटायर...' AAP को इतना BJP पर भरोसा क्यों है?

अरविंद केजरीवाल और AAP के नेता दावा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी रिटायर हो जाएंगे. बीजेपी के नेता कह रहे हैं पार्टी में 75 की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर कोई प्रावधान ही नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Narendra Modi and Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. 22 मार्च को गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल, जब से जेल से बाहर आए हैं, एक ही रट लगाए हैं कि नरेंद्र मोदी 1 साल के अंदर रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें वोट देकर, अपना वोट जाया न करें और इंडिया गठबंधन को जिताएं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी का अतंरिक संविधान ऐसा है, जिसमें 75 साल के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं तो नरेंद्र मोदी भी रिटायर हो जाएंगे.

एक दो बार नहीं, अरविंद केजरीवाल दिल्ली और लखनऊ में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार ऐसा दावा कर चुके हैं कि वे प्रधानमंत्री नहीं रह जाएंगे. अमित शाह प्रधानमंत्री हो जाएंगे. केजरीवाल का दावा सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं है. वे कह रहे हैं कि अगर ये 2024 का चुनाव जीते तो योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री नहीं रह जाएंगी. जैसा बीजेपी ने चुनाव जिताने के बाद शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ किया है, वैसा ही योगी आदित्यनाथ के साथ होने वाला है. उनका दावा है कि कई नेताओं को रिटायर कर दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. AAP ने दावा किया है, 'मोदी रिटायर हो रहे हैं, 4 जून को बन रही है इंडिया गठबंधन की सरकार.'

AAP ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक नेता एयरपोर्ट पर खड़े होते हैं. वो अनाउंस को देखकर कहते हैं कि संसद की फ्लाइट, पीएम की सीट. उनके पास को देखकर अनाउंसर कहती है कि आप तो ओवर एज हैं सर. नेता तपाक से कहता है कि हम पर ये नियम लागू नहीं होता है. अनाउंसर चाय की चुस्की लेने के बाद कहती है कि मैं कुछ करती हूं. लड़की कहती है, देश की जनता ध्यान दें. अगले साल मोदी होंगे रिटायर, इसलिए बीजेपी को वोट देकर अपना वोट जाया न करें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या सच में रिटायर होंगे पीएम मोदी?
गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक हमारे नेता रहेंगे और पार्टी का चेहरा वही रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि पीएम मोदी ही बीजेपी के चेहारा हैं, वे 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे. योगी आदित्यनाथ ने भी इसे खारिज किया है. जेपी नड्डा ने भी कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास एनडीए का मुकाबला करने को लेकर कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में बौखलाहट में वे देश को गुमराह कर रहे हैं.

क्या सच में बीजेपी में 75 के बाद रिटायरमेंट का है प्रावधान?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी के संविधान में उम्र को लेकर ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. विपक्ष को न तो खुश होने की जरूरत है, न ही भ्रम फैलाने की. नरेंद्र मोदी की पार्टी के नेता हैं, वे ही नेतृत्व करेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा भी था कि इंडिया गठबंधन और जेल से बाहर आए नेता (अरविंद केजरीवाल) भी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही.