जहां-जहां नहीं खुला था कांग्रेस का खाता, इस बार वहां क्या कहता है एग्जिट पोल?
सारे एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. पिछली बार कई राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. इसबार वहां कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा कैसा रहेगा.
1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा का चुनावा खत्म हो गया. अब 4 जून को नतीजे आएंगे. सांतवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद ही शनिवार की शाम एग्जिट पोल्स आए. सभी सर्वे में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनती दिखाई दे रही है. यानी की एक बार से मोदी सरकार सत्ता में लौट रही है. कुछ एक्जिट पोल्स 400 सीटों का दावा कर रहे हैं. इंडिया गठबंध बहुमत से काफी दूर दिख रही है. 2019 के चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था, इसबार वहां कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा कैसा रहेगा. आइए जानते हैं कि वहां के एग्जिट पोल्स में क्या रुझान सामने आए हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में देश के 8 राज्य ऐसे थे, जहां पर कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. इन राज्यों में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात शामिल है. इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में कई दलों ने गठबंधन किया है. बीजेपी के खिलाफ अपना एक उम्मीदवार मैदान में उतारा था. कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसकी सीटों की संख्या बढ़ेगी. लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, समेत 8 राज्यों की सभी सीटें जीत सकता है.
राजस्थान
राजस्थान में एनडीए को 25 में से 21 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया का गठबंधन को 3 सीट मिलने का अनुमान है. 2019 में राज्य की 25 में से 24 सीटें भाजपा ने जीत ली थीं. एक सीट RLP को मिली थी. कांग्रेस का राज्य से सफाया हो गया था.
दिल्ली
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. 2014 और 2019 में बीजेपी ने दिल्ली में क्लिन स्विप किया था. 2024 के चुनाव में भी बीजेपी सांतों सीटें जीत सकती है. एग्जिट पोल्स में सभी सीटों पर बीजेपी को बढ़त है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ी थी.
मध्य प्रदेश
29 सीटों वाले मध्य प्रदेश में NDA को 28-29 सीट मिलने जा रही हैं. इसके अलावा इंडिया को 0-1 सीट मिलने जा रही हैं. 2019 में भाजपा ने 29 में से 28 सीटें जीती थीं. मोदी लहर में कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही बचा पाई. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव जीते थे.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. इस बार एग्जिट पोल्स में राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी के जीतने के अनुमान हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है. राज्य की सभी 11 सीटें बीजेपी जीत सकती है और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है. 2019 में बीजेपी 9 और कांग्रेस 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.
गुजरात
गुजरता पीएम मोदी का है. एक्जिट पोल्स में बीजेपी यहां की सारी 26 सीटें जीतती दिख रही है. यानी की गुजरात में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी. 2019 में भाजपा ने यहां 26 की 26 सीटें जीतीं. इस बार सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और अन्य प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं. एक्जिट पोल के मुताबिक सभी सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है. यहां कांग्रेस का खाता एक बार फिर से नहीं खुलता दिख रहा है. 2014, 2019 के बाद 2024 में भी बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. अगर ऐसा होता है तो ये लगातार तीसरी बार होगा जब बीजेपी देवभूमि में सभी सीटों पर जीत हासिल करने में सफल होगी.
हिमाचल-प्रदेश
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी फिर से कमाल कर सकती है. सारे सर्वे बीजेपी की बंपर जीत के दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी को 3 कांग्रेस को 01 सीट मिलती दिख रही हैं. 2019 में भाजपा ने राज्य की सभी 4 सीटें जीती थीं. कांग्रेस का सफाया हो गया था.
हरियाणा
इस बार हरियाणा में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक NDA को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 सीटें मिल रही हैं. 2019 में बीजेपी ने यहां 10 में से 10 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिल पाई.