Exit Poll कुछ भी कहें, इन सीटों पर जीतने वाला बना लेता है सरकार

सारे एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगया गया. एग्जिट पोल जो भी कहें देश में कुछ ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहां से जिस पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं केंद्र में सरकार उसी पार्टी की बनती है.

Social Media
India Daily Live

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून का आएंगे. 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स आए. अलग-अलग सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया. सभी ने एनडीए को 300 से पार सीटों आने का अनुमान जताया. इन दावों के बीच देश में कुछ ऐसी लोकसभा की सीटें हैं जिसपर पार्टी या गठबंधन जीतती तो केंद्र में सरकार बनना तय है. इन्हें  बेलवेदर सीट करते हैं. 

  • जम्मू लोकसभा सीट पर जिस पार्टी के नेता जीते हैं सरकार उनकी पार्टी का ही बना है. यहां से 1998, 1999, 2014 और 2019 में बीजेपी की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी. इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी. 
  • उधमपुर लोकसभा सीट का इतिहास भी इसी तरह का रहा है. इस सीट से 1984, 1989, 2004 और 2009 में कांग्रेस की जीत हुई थी. केंद्र में सरकार कांगेस की बनी थी. 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की जीत हुई थी तो केंद्र में सरकार बीजेपी की बनी. 
  • झारखंड की रांची लोकसभा सीट भी इस लिस्ट में हैं. इसे भी बेलवेदर सीट कहा जाता है. रांची से 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और फिर केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में रांची से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
  • राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी. इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जीते और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी.
  • हरियाणा के अंबाला लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार जीते, सकतार बीजेपी की बनी. इसके अलावा साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
  • हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा सीट से 1980, 1984, 1989, 1991, 2004 और 2009 में कांग्रेस को जीत मिली. सरकार भी कांग्रेस ने बनाया. साल 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के उम्मीदवार जीते को केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी. 
  • हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट बेलवेदर सीट है. यहां से 1999, 2014 और 2019 में बीजेपी के प्रत्याशी जीते. सरकार भी बीजेपी ने बनाई थी. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी तो सरकार कांग्रेस की बनी.