Pm Modi Namankan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए वाराणसी में मौजूद रहेंगे. इसके लिए वे 13 मई को वाराणसी जाएंगे. यहां पर वे शाम 5 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो करेंगे. अगले दिन सुबह अस्सी घाट जाएंगे, फिर सुबह 10:15 पर भैरव मंदिर जाकर दर्शन करेंगे. पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक करके 11:40 पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
साल 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जीत दर्ज की थी. अब वे हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इस कारण वे चुनावी मैदान में पूर दमखम के साथ उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय हैं.इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं. पीएम मोदी को जिताने के लिए बीजेपी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं. 14 मई को नामांकन के लिए पीएम मोदी वाराणसी में ही मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा जा सकता है कि हर बार अपने नामांकन से पहले वे भव्य रोड शो करते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे और कई घंटे तक वो रोड शो चला भी था. इसके पहले भी 2014 में भी पीएम मोदी का वाराणसी में एक बड़ा रोड देखने को मिला था. इसी कड़ी में 24 के रण में भी पीएम मोदी का 13 मई की शाम करीब 5 बजे एक शानदार रोड शो होने जा रहा है, यहां पर मतदान सबसे आखिरी चरण में 1 जून को होना है.
बीजेपी ने रोड शो की तैयारी के लिए पूरी तरह कमर कस ली है, जो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक "मिनी इंडिया " की झलक पेश करेगा. तमाम राज्यों के लोग पीएम मोदी का पूरे जोश के साथ पारंपरिक पोशाक में स्वागत करेंगे.