क्या है मुस्लिम बजट, जिस पर बुरी तरह घिरी है कांग्रेस; क्या इंडिया गठबंधन का बिगड़ेगा गेम?

Muslim Budget: लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बजट का मुद्दा आ चुका है. पीएम मोदी ने मुस्लिम बजट को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला किया है. पीएम मोदी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

India Daily Live

Muslim Budget: लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं. चुनावी प्रचार और तेज हो चुका है. तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है. इन्ही सब के बीच बीते बुधवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए मुस्लिम बजट का जिक्र किया है. उन्होंने बजट  में मुस्लिमों के लिए 15 फीसदी वाली बात के जरिए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जबर हमला बोला है.

प्रधानमंत्री ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट का बंटवारा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार चाहती थी कि बजट का 15% हिस्सा मुसलमानों पर खर्च किया जाए.

मुस्लिम बजट बिगाड़ेगा इंडिया गठबंधन का गेम?

पीएम मोदी के इस बयान से इंडिया गठबंधन का गेम बिगड़ सकता है. पांचवें चरण के चुनाव में इस बयान का असर भी देखने को मिल सकता है. अब तक हुए चार चरण के चुनाव में जिस तरह के इनपुट निकलकर सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए बीजेपी ने अपने चुनावी प्रचार को और भी तेज कर दिया है. मुस्लिम बजट का जिक्र करके पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार को एक नई धार दे दी है. यह इंडिया गठबंधन को पाचंवें चरण में नुकसान दे सकता है. 

पिंपलगांव बसवंत की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस उस समय चाहती थी कि देश के सारे बजट का पंद्रह प्रतिशत सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो. अब वो फिर से अपने पुराने एजेंडे को पूरा करने की कोशिश में लग गए हैं. वो देश के बजट का 15 फीसदी हिस्सा मुसलमानों पर खर्च कराना चाहते हैं.

कांग्रेस के साथ शिवसेना यूबीटी पर ही पीएम का जोरदार हमला

20 मई को होने वाले पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इंडिया गठबंधन को घेरते हुए पीएम मोदी ने शिवसेना यूबीटी पर ही जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि उद्धव की नेतृत्व वाली शिवसेना कांग्रेस ने सामने खुद का आत्मसमर्पण कर दिया है. राम मंदिर की आलोचना पर शिवसेना ने चुप्पी साध रखी थी.

मोदी बोले कभी नहीं देंगे धर्म के आधार पर आरक्षण

मुस्लिमों के लिए 15 फीसदी वाली बजट की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार धर्म के आधार पर न तो कभी बजट लाएगी और न ही कभी आरक्षण देगी. उनकी सरकार कभी भी धर्म आधारित आरक्षण की इजाजत नहीं देगी.

गरीबी हटाओं नारे के जरिए कांग्रेस पर वार

नेहरू सरकार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आजादी के बाद से ही चुनाव के दौरान गरीबी हटाओ का नारा दिया करती आ रही है. ये केवल हिंदू और मुसलमान करते हैं. जब मैं उन्हें बेनकाब करता हूं तो वो चिल्लाते हैं कि मोदी सांप्रदायिकता की राजनीति में लिप्त हैं.