इस बार लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं में उत्साह कम देखने को मिल रहा है. अभी तक हुए लोकसभा चुनाव के चार चरणों मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कम मतदान प्रतिशत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उदासीनता लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है.
इंडिया डुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में पीएम मोदी ने चुनाव में कम मतदान प्रतिशत पर कहा क कि मतदान, मतदान को लेकर राजनीति पार्टी के प्रदर्शन आदि को देखने के बजाय हमें इस बात को समझना चाहिए कि लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है. पीएम ने कहा कि मतदान को लेकर लोगों की उदासीनता लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.
पहले चार चरणों में 66.95 प्रतिशत मतदान
गुरुवार को चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चार चरणों में कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने आने वाले चरणों के लिए लोगों से भारी मात्रा में वोट करने की अपील की है.
13 मई को हुए लोकसभा चुनाव के चौथे में 69.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो कि 2019 में चौथे चरण में हुए मतदान से 3.65 प्रतिशत ज्यादा थी. हालांकि तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 में तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में इस बार 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पहले चरण मे 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अबकी बार 400 पार के नारे पर क्या बोले मोदी
अबकी बार 400 पार के भाजपा के नारे पर पीएम मोदी ने कहा उन्होंने और उनकी पार्टी ने जमीनी स्तर पर लोगों से मुलाकात की और उनके दृष्टिकोण को समझा. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने इस बार हमें 400 से ज्यादा सीटें देने का मन बना लिया है.