West Bengal Vote Violence: 'पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जल रहा है.' बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर बम धमाके का वीडियो पोस्ट किया. उनके इस दावे पर बंगाल पुलिस ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित मालवीय ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो वोटिंग शुरू होने से पहले का है.
सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को अमित मालवीय ने पोस्ट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर कुछ उपद्रवी हंगामा मचा रहे हैं, कुछ लोग शोर मचा रहे हैं. बमबाजी के कारण धुआं दिख रहा है. वीडियो के कैप्शन में अमित मालवीय ने कई शिकायतें लिखीं. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जल रहा है. जादवपुर में बम फेंके गए. जयनगर के कुलतली में गुस्साए ग्रामीणों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया. क्योंकि उनके जमीनी स्तर के ठग उन्हें वोट नहीं देने देंगे.
आगे शिकायत करते हुए मालवीय ने कहा कि डायमंड हार्बर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. क्योंकि ममता बनर्जी के भतीजे और वारिस चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है, बूथों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है, मतदान के लिए लाये गये दस्तावेज नष्ट किये जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस अभिषेक बनर्जी के गुर्गों की तरह काम कर रही है. यहां तक कि मुसलमानों को भी नहीं बख्शा गया. क्योंकि बड़ी संख्या में उनके मतदाता सीपीआई (एम) उम्मीदवार प्रतिकुर रहमान को वोट दे रहे हैं.
This incident happened in the morning around 6am much before polling process Bengal. Police and CAPF immediately intervened and have taken steps against miscreants. Legal action initiated. Polling in Bhangar started without any interruption and is going on peacefully. https://t.co/GMJRTdMc41
— Kolkata Police (@KolkataPolice) June 1, 2024
इस बीच एक्स हैंडल पर अमित मालवीय की शिकायतों को लेकर कोलकाता पुलिस ने प्रतिक्रिया दी. कोलकाता पुलिस ने मालवीय को जवाब देते हुए कहा कि घटना बंगाल में मतदान शुरू होने से पहले सुबह 6 बजे के आसपास हुई. पुलिस और सीएपीएफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया. दोषियों पर कार्रवाई की गयी है. कानूनी कार्रवाई की गई है.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राजनीतिक दलों की ओर से लगभग 715 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को धमकाने या विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया गया.
पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर शामिल है. दमदम लोकसभा सीट के अंतर्गत बारानगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है.
जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दोनों पार्टियों के समर्थकों ने देसी बम भी फेंके. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके से कुछ देसी बम भी बरामद किए गए. चुनाव आयोग ने इस घटना पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
साउथ 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40 और 41 पर एक ईवीएम और वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन कथित तौर पर पानी में फेंक दी गई. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि वे रिजर्व मशीनें थीं. चुनाव आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वोटिंग प्रोसेस में कोई रुकावट नहीं आई है. जो वीवीपैट और ईवीएम रिजर्व रखा गया था, उसे पानी में फेंका गया है. हमने पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.
पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्शन अफसर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया.