Holi 2025

Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण में कुल 58.98% मतदान, बंगाल में फिर बंपर वोटिंग, मैदान में थे ये दिग्गज

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में थे. आखिरी चरण में अब केवल 57 सीटों पर मतदान होना है. नतीजे 4 जून को जारी होंगे.

@Social Media

Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया. इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लाखों मतदाता अपने घरों से मतदान करने के लिए निकले.

छठे चरण में कुल 58.98 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में  कुल 58.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस बार पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं. आज भी पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78%  मतदान हुआ.  अन्य राज्यों में वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बिहार में 53.19%, उत्तर प्रदेश में 54.03% मतदान हुआ.

दिल्ली में क्या रही तस्वीर

राजधानी दिल्ली में आज लोकसभा की सभी सातों सीटों पर वोटिंग हुई. दिल्ली में कुल 54.37% मतदान दर्ज हुआ. हरियाणा में 58.24%, ओडिशा में 59.92% और झारखंड में 62.66% मतदान हुआ.

अनंतनाग-राजौरी में 1989 के बाद सबसे अधिक मतदान
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 51% मतदान हुआ, जो कि 1989 के बाद सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत का यह आंकड़ा अस्थाई है, इसमें अभी थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

इन दिग्गजों ने डाला वोट
लोकसभा के इस चरण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, आप नेता अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गजों ने मतदान किया.

पश्चिम बंगाल में देखने को मिली छिटपुट हिंसा
जैसा की आशंका जताई गई थी. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आईं. आज राज्य की जिन आठ सीटों पर मतदान हुआ 2019 में उनमें से 5 सीटें बीजेपी और 3 सीटें टीएमसी के पास थीं.

झारखंड में 62.16% प्रतिशत मतदान
झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में 62.16% वोटिंग दर्ज की गई. इस चरण में झारखंड की जमशेदपुर सीट पर 66.79%, गिरिडीह सीट पर 65.44%, धनबाद सीट पर 58.90% और रांची में 58.80% मतदान हुआ.

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें ओडिशा के संबलपुर से बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार, सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी, अनंतनाग-राजौरी से पीडीपी की मेहबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल का नाम शामिल है.