menu-icon
India Daily

'बहुत हालत खराब, लगता है जमानत जब्त हो जाएगी...', वायरल हो गई BSP के बूथ एजेंट की यह बात

अमेठी के बसपा एजेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि इस बार हालात बहुत खराब हैं, लगता है जमानत भी जब्त हो जाएगी. इसके लिए उन्होंने खुद मायावती को ही जिम्मेदार ठहराया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
amethi lok sabha election

पूरे देश में इस समय लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव का परिणाम तो 4 तारीख को पता चलेगा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपनी हार चुनाव परिणा से पहले ही बिल्कुल साफ नजर आने लगी है. ऐसा हम नहीं कह रहे खुद बसपा के कार्यकर्ता कह रहे हैं. अमेठी में बसपा के इस बूथ एजेंट को ही सुन लीजिए. जनाब न केवल हार की बात स्वीकार रहे हैं बल्कि यह भी कह रहे हैं कि इस बार जमानत जब्त हो जाएगी.

'लगता है इस बार जमानत जब्त हो जाएगी'

अमेठी में आज पांचवें चरण के तहत मतदान जारी है. अमेठी की स्पष्ट लड़ाई भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी और कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के बीच है. हालांकि बसपा ने नन्हे सिंह चौहान को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन लगता है अमेठी में नन्हे चौहान का ना को जोर है, न शोर है और न ठौर है. अमेठी में बसपा के बूथ एजेंट ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, 'लगता है इस बार तो जमानत ही जब्त हो जाएगी.' 

भाजपा को समर्थन देने से बिगड़ा खेल
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बसपा का उम्मीदवार जीते लेकिन मायावती जी के भाजपा को समर्थन देने से सारा खेल बिगड़ गया है. अब यहां बसपा के समर्थन सीधे कांग्रेस को वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी में तीन बार प्रत्याशी बदला गया. इसने सारा खेल बिगाड़ दिया. बसपा बूथ एजेंट के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा कि यहां क्या हर जगह हालत खराब है. 

जो सही है वही बता रहा हूं

आप बसपा में हैं और ऐसी बात कर रहे हैं...इस पर एजेंट ने कहा कि जो सही है वही बता रहा हूं. ये प्रधानी का चुनाव नहीं है कि हाथ-पैर जोड़कर काम चल जाएगा. जो हालात हैं वही बता रहा हूं.