UP Politics: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सियासी पारी कम होता नजर नहीं आ रहा है. ये विवाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान को लेकर शुरू हुई बयानबाजी से हुआ था और अब यह चरम पर पहुंच गया है. इन बयानों के बीच अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले गगन यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर गगन का ताजा बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने कुछ खास लोगों को 7 तारीख तक चुप बैठने और तीसरे चरण के मतदान के बाद जवाब देने का ऐलान किया है. साथ ही गगन ने जय श्री राम वालों का राम निकाल देने की भी चुनौती दे डाली है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस इस वीडियो की जांच में जुटी हुई है तो वहीं गगन की इस वीडियो पर सफाई भी आ गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के यूपी ट्विटर हैंडल ने भी गगन यादव के 7 मई वाले बयान को ट्वीट कर निशाना साधा है और विवाद फिर बढ़ चला है.