Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. 5 चरणों के बाद अब छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान 25 मई को होना है. इससे पहले नेताओं के बयानों के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस प्रयाग में BJP कार्यकर्ताओं में जोश की कमी की बात कह रही है. ऐसे में अब बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने एक समाचार पोर्टल से बात करते हुए BJP कार्यकर्ताओं में जोश की कमी के पीछे का कारण बताया है.
केशव प्रसाद प्रयागराज में जमे हैं. चुनाव के पांच चरण के बात उन्होंने नतीजों का अनुमान लगाया है. मौर्य ने कहा कि NDA पहले ही बहुमत के आंकड़े को पार कर चुका है. उत्तर प्रदेश में तो हम हम रायबरेली समेत ज्यादातर सीटें जीतेंगे. SP के कन्नौज में भी हमारी जीत हो रही है. इंडिया गठबंधन महज कुछ सीटों पर ही हमारे मुकाबले में है. प्रदेश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं हमारी ताकत हैं. इनके दम पर हम 80 नहीं तो 75 सीटें तो जीत रहे हैं.
जब केशव प्रसाद से सवाल किया गया कि लोकसभा चुनावों में BJP और RSS कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा नहीं दिख रहा है. हालांकि, आप कह रहे हैं तो मैं समझ सकता हूं...ऐसा सायद इसलिए हो रहा है कि हमारे सामने कोई मजबूत विपक्ष नहीं है तो हमारे कार्यकर्ताओं को किससे लड़ें ? सपा हो या कांग्रेस या बसपा किसी के पास जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता नहीं है.
अपने कार्यकर्ताओं के कार्य प्रणाली के बारे में बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के पास जमीन पर एक सुनियोजित प्रणाली है. वो इसपर अपना कार्य करते रहते हैं. उनके क्षेत्रों के बूथों और मतदाताओं का विवरण उनके पास होता है. हमारे कार्यकर्ता हमारे नारे '100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है' वाले कॉसेप्ट में काम करते रहते हैं.