रायबरेली और अमेठी में इस बार जमकर पड़े वोट, गांधी परिवार को लगेगा झटका या BJP फिर रचेगी इतिहास

यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर सबकी नजरें हैं. अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी और रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस फेज में यूपी की हाई-प्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली में मतदान हुआ. रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह और बीसीपीए के ठाकुर प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार अमेठी और रायबरेली में जमकर वोटिंग  हुई है. राजनीतिक पंडित इसके कई मायने निकाल  रहे हैं. 

अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. यहां से पिछली बार राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के इस गढ़ को धराशाई करके जीत हासिल की थी. अमेठी में इस बार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार अमेठी लोकसभा सीट पर 54.17 प्रतिशत वोट डाले गए. पिछले चुनाव में यहां 54.08 फीसदी वोट पड़े थे. 

कांग्रेस का गढ़ रहा है अमेठी-रायबरेली

अमेठी सीट कांग्रेस की सीट मानी जाती है. यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं  रायबरेली लोकसभा सीट पर कुल 21 लाख, 45 हजार, 820 मतदाता हैं. रायबरेली सीट पर 57.85 प्रतिशत वोट डाले गए.  2019 में भी यहां कुल 56.34 फीसदी वोट पड़े थे.

बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

वोटिंग परसेंटेज पर अब बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी इसे अपनी ओर हुआ मतदान बता रही है तो कांग्रेस इसे अपनी जीत के रूप में देख रही है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हमारा बूथ सबसे मजबूत का जो नारा था, वो धरातल पर उतरा. वहीं कांगेस का दावा है कि इसाबार जनता का ज्यादा निकलने का मतलब परिवर्तन की ओर संकेत देते हैं. लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. रायबरेली में 2019 के चुनाव में यहां कुल 56.34 प्रतिशत मतदान यानी 959,022 वोट पड़े थे. सोनिया गांधी कुल मतदान का 55.80 फीसदी 5,34,918 वोटों के साथ विजयी हुई थीं. उनके सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 38.36 फीसदी 3,67,740 वोट मिले थे.

यूपी में 13 सीटों पर हुआ मतदान

2014 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर 51.73 फीसदी वोट पड़े थे. कांग्रेस की सोनिया गांधी को कुल वोटिंग का 63.80 फीसदी (5,26,434 वोट) वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजय अग्रवाल आए थे. उन्हें 21.05 फीसदी 1.73 लाख वोट मिले थे. सोनिया गांधी  3,52,713 वोटों से जीती थीं.  2009 और 2004 के चुनाव में यहां महज 48 फीसदी मतदान हुआ था. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को 5 बजे तक 55.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.