menu-icon
India Daily

कांग्रेस इकलौती नहीं, CPI(M) का भी फ्रीज किया गया बैंक अकाउंट- सीताराम येचुरी

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनावों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों के बीच जुबानी जंग का नया दौर शुरु हो गया है, जहां एक ओर विपक्ष सत्ता पक्ष के नकारा होने का आरोप लगा रहा है तो वहीं पर चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही उसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sita Ram Yechuri

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार और उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इस बीच राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणा पत्र का भी ऐलान कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो का ऐलान किया था जिसके बाद शनिवार को उसकी सहयोगी पार्टी सीपीआई (एम) ने भी दिल्ली कार्यालय पर अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर दिया है.

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस इकलौती पार्टी नहीं है जिसका बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है. बीजेपी लगातार विपक्ष को कमजोर करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और इसी फेहरिस्त में उन्होंने सीपीआई (एम) का बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है.

कांग्रेस के बाद हमारे अकाउंट्स भी किए गए फ्रीज

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने इससे पहले कांग्रेस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया था जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला था. अब कांग्रेस के बाद सीपीआईएम ने भी बैंक अकाउंट फ्रीज होने का दावा किया है.

सीताराम येचुरी ने कहा,' हमें त्रिशूर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी की ओर से आज एक नोटिस मिला है जिसमें पासबुक के साथ बैंक आने की बात कही गई है. हमें कोई कारण नहीं बताया गया और उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर मैनेजमेंट को एक आदेश जारी किया है. बैंक ऑफ इंडिया ने सीपीआई (एम) को बिना इजाजत खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है. इसका मतलब है कि कांग्रेस के बाद हमारे बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज कर दिया गया है.'

कांग्रेस को अब तक 3567 करोड़ रुपये का नोटिस

आयकर विभाग के ऐक्शन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आयकर विभाग द्वारा फ्रीज किए गए खातों के कारण पार्टी ठीक से प्रचार नहीं कर पा रही है. राहुल ने कहा था कि हमारे पास प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं. पिछले महीने के आखिरी में कांग्रेस को आयकर विभाग ने 1745 करोड़ रुपये का एक और नोटिस जारी किया था. इस तरह अब तक 3567 करोड़ रुपये का नोटिस आयकर विभाग कांग्रेस को जारी कर चुका है.

उधर, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और टैक्स का बकाया भुगतान न करने पर उनमें से केवल तीन-चार को ही अटैच किया गया है. बीजेपी ने विपक्षी दल पर इस मुद्दे पर भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं, ये चालू हैं. आप इन खातों में पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.