menu-icon
India Daily

'कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं,' शिवराज सिंह ने सीएम अरविंद को क्यों बताया रक्तबीज?

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी रक्तबीज है, जहां जाती है, भ्रष्टाचार का बीज बो देती है. उन्होंने केजरीवाल पर अन्ना हजारे को धोखा देने का भी आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shviraj Singh
Courtesy: BJP/X

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मुसलमान, मनमोहन सिंह, मंगलसूत्र और मंदिर के बाद अब एक नए टर्म की एंट्री हो गई है. नया शब्द है, 'रक्तबीज.' भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम आदमी पार्टी रक्तबीज है, जहां जाती है, भ्रष्टाचार करती है. शिवराज सिंह ने दिल्ली की एक चुनावी रैली में कहा कि यह पार्टी जहां जाती है, वहीं भ्रष्टाचार करने लगती है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को महाठग भी बता दिया. शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को 'चोर-चोर मौसेरे भाई' वाली कहावत का जिक्र करके भी घेरा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कोई ऐसा सगा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल ने नहीं ठगा नहीं. उन्होंने सबसे पहले अन्ना हजारे साहब को ही ठगा और उसके बाद दिल्ली की जनता को ठगा. अब इनका नाम केजरीवाल नहीं करप्शनवाल है. ये भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण हैं. केजरीवाल की पार्टी भ्रष्ट बीच हो गई है ये जहां-जहां जाती है वहां नए भ्रष्टाचार के फसल लहलहराने लगते हैं. ये जितने गठबंधन के नेता हैं सब मौसेरे भाई हैं.' 

'रक्तबीज की तरह भ्रष्टबीज हैं करप्शनवाल'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हमने दुर्गा सप्तशती में पढ़ा है कि, रक्तबीज था, युद्ध में जहां-जहां उसका खून गिरता था उस खून की एक बूंद से और एक रक्त बीज राक्षस पैदा हो जाया करता था. वह रक्त बीज थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल तो भ्रष्टबीज हैं, जहां-जहां उनकी पार्टी जीतती है वहां-वहां भ्रष्टाचार का तंत्र ही खड़ा हो जाता है. केजरीवाल ने दिल्ली को कितना लूटा, कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि अन्ना हजारे के आंदोलन की उपज, केजरीवाल, शराब घोटाले में शामिल होंगे. वह शराब ऐसी जिसने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी.'

'धन्नू-पन्नू या जुम्मन, कौन होगा इंडिया का पीएम फेस?'
शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन को भी जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल तीन चीजें ही देखी जाती हैं. उन्होंने बताया कि पहला प्रधानमंत्री कौन है, दूसरा पार्टी कौन सी है और तीसरा उम्मीदवार कौन है. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तो तय हैं नरेन्द्र मोदी. मोदी जी अभी भी हमारे प्रधानमंत्री हैं और रहेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बताएं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा धन्नू होगा, पन्ना होगा, कल्लू होगा या जुम्मन होगा कोई एक नाम तो बता दें. शिवराज सिंह चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.