menu-icon
India Daily

नेता जी करने वाले थे सवारी, हवा में ही लड़खड़ा हेलीकॉप्टर, पायलट ने कूदकर बचाई जान

शिवसेना (UBT) की नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. रायगढ़ जिले के महाड में ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sushma andhares helicopter crashes

शिवसेना (UBT)  की नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. उस समय वो हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थी. सुषमा अंधारे को सभा में ले जाते समय हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि मैं ठीक हूं. मेरे साथ कैप्टन और असिस्टेंट तथा मेरा छोटा भाई विशाल गुप्ते भी ठीक है. चिंता की बात नही.

रायगढ़ जिले के महाड में ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सुषमा अंधारे ने  क्रैश वीडियो खुद पोस्ट किया है. कल उनकी महाड में सभा थी. देर होने के कारण वो रात में वहीं रुक गई थी. आज उन्हें दूसरे सभा स्थल पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया था.  अधिकारियों ने बताया कि एक निजी हेलीकॉप्टर जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था, लैंडिंग के समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर का पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए. 

पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच कर ही है. सुषमा अंधारे का कार से वहां से निकाल लिया गया है.