कांग्रेस से निकलते ही किसे 'खिचड़ी चोर' बताने लगे संजय निरुपम? बेटी और भाई के नाम पर पैसे लेने का आरोप

Lok Sabha Election 2024: संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर-पश्चिम मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता पता होना चाहिए कि उनका उम्मीदवार बेईमान है.

India Daily Live

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस से निष्कासित किए गए वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया है. संजय निरुपम महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज बताया जा रहे थे. सोमवार को उन्होंने उत्तर-पश्चिम मुंबई से शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर 'खिचड़ी चोर' बताया है. 

संजय निरुपम ने उत्तर-पश्चिम मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को ईडी ने 'खिचड़ी चोर' कहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ईडी क्या करती है, मुझे नहीं पता, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उत्तर-पश्चिम जिले के सभी लोगों को पता होना चाहिए कि उनका संभावित उम्मीदवार कितना बेईमान है. 

संजय राउत को बताया घोटाले का सरगना

उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने इस घोटाले पर काम करना शुरू किया, तो मुझे पता चला कि 'किंगपिन' कोई और था. इस पूरे घोटाले का सरगना शिव सेना (यूबीटी) प्रवक्ता संजय राउत हैं. इस घोटाले में उन्होंने अपनी बेटी, भाई और पार्टनर के नाम पर पैसे लिए हैं. उन्होंने इनके नाम पर चेक के जरिए रिश्वत ली है. उनकी बेटी विधिता संजय राउत मासूम है और वह इन सब बातों से अनजान है. 

टिकट नहीं मिलने से नाराज थे निरूपम

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है लेकिन संजय निरूपम का कहना था कि उन्होंने काफी पहले मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया था दरअसल, संजय निरुपम महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे और एनसीपी शरद पवार महाविकास अघाड़ी गठबंधन में है. 

संजय निरुपम मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इस सीट से शिवसेना गुट के अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया गया. टिकट नहीं मिलने से नाराज निरुपम ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.