समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र के साथ डिंपल ने अपने शपथ पत्र में अपनी चल व अचल संपत्ति का भी खुलासा किया. शपथ पत्र में किए गए खुलासे के मुताबिक, डिंबल 15.5 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. उनके पास 572447 रुपये की नकदी, 10.44 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है.
2022 से कितनी बढ़ी डिंपल की संपत्ति
श्रद्धेय नेताजी एवं सम्मानित जनता के आशीर्वाद से आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) April 16, 2024
मैनपुरी का विकास बढ़ता रहेगा,
साइकिल का पहिया चलता रहेगा। pic.twitter.com/jzLpuoyNGZ
डिंपल पर 74.44 लाख रुपए का कर्ज
हलफनामे के अनुसार डिंपल के पास 1.25 लाख रुपए का एक कम्प्यूटर, 59.77 लाख रुपए के सोने-चांदी व हीरे के आभूषण हैं. इसके अलावा उन पर 74.44 लाख रुपए का कर्ज भी है. वहीं उनके पति अखिलेश यादव पर 25.40 लाख का कर्ज है. डिंपल ने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की थी.
2019 में कितनी थी डिंपल की संपत्ति
साल 2019 में जब उन्होंने कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस समय उन्होंने अपनी चल संपत्ति 3.68 करोड़ जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ बताई थी.