menu-icon
India Daily

हर साल कितना कमाती हैं डिंपल यादव, क्या है कमाई का जरिया? सब पता चल गया

डिंपल यादव के पास 60 लाख रुपके के गहने हैं. इसके अलावा उनके ऊपर 74 लाख रुपए का कर्ज है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
डिंपल यादव ने मैनपुरी से भरा पर्चा

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र के साथ डिंपल ने अपने शपथ पत्र में अपनी चल व अचल संपत्ति का भी खुलासा किया. शपथ पत्र में किए गए खुलासे के मुताबिक, डिंबल 15.5 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. उनके पास 572447 रुपये की नकदी, 10.44 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. 

2022 से कितनी बढ़ी डिंपल की संपत्ति

जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हो गई थी. 2022 में इस सीट पर उपचुनाव लड़ने के दौरान डिंपल यादव ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 14 करोड़ रुपए बताई थी. मैंनपुरी से वर्तमान सांसद डिंपल अपने पति अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं. मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह और बहुजन समाजवादी पार्टी के शिव प्रसाद यादव से होगा.

डिंपल पर 74.44 लाख रुपए का कर्ज 
हलफनामे के अनुसार डिंपल के पास 1.25 लाख रुपए का एक कम्प्यूटर,  59.77 लाख रुपए के सोने-चांदी व हीरे के आभूषण हैं. इसके अलावा उन पर 74.44 लाख रुपए का कर्ज भी है. वहीं उनके पति अखिलेश यादव पर 25.40 लाख का कर्ज है. डिंपल ने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की थी.

2019 में कितनी थी डिंपल की संपत्ति
साल 2019 में जब उन्होंने कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस समय उन्होंने अपनी चल संपत्ति 3.68 करोड़ जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ बताई थी.