Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गढ़ लखीमपुर-खीरी में एक ऐसे कांड का जिक्र किया है, जिसका दाग पार्टी के माथे पर लगा है. अखिलेश यादव ने एक जनसभा में जनता को वहां हुए 'थार कांड' की याद दिला दी है. वही थार, जिसकी चपेट में आकर आंदोलनरत किसानों की मौत हो गई थी. यह गाड़ी गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर चढ़ाई गई थी.
अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार मन बनाया है कि थार का जवाब वोट से देने का काम यहां के लोग करेंगे. जो लोग कह रहे हैं उन्हें और बड़ा बना देंगे, हमें पूरा भरोसा है लखीमपुर के किसानों और जवानों पर कि ये जिला हमारा बॉर्डर जिला है. इस बार यहां की जनता इतना वोट डालेगी, इतना वोट डालेगी कि बीजेपी का प्रत्याशी बॉर्डर के पार चला जाएगा.'
लखीमपुर खीरी में इस बार "थार का जवाब वोट से" 🔥🔥 https://t.co/OGJOiFwqF2 pic.twitter.com/9rICp8pS3H
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 9, 2024
"अजय मिश्र टेनी को जिता दो, इन्हें बड़ा आदमी मैं बना दूंगा" : अमित शाह
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 9, 2024
ये वही अजय मिश्र टेनी है जिसके बेटे ने किसानों के ऊपर थार गाड़ी चढ़ा दी थी और कुछ किसान शहीद हो गए थे।
BJP का किसान विरोधी चेहरा देख लीजिए pic.twitter.com/XFe48TU2v1
क्या है लखीमपुर का थार कांड?
साल 2021 में किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान हिंसा भड़की और एक थार किसानों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई. हिंसा में करीब 4 किसानों की मौत हो गई थी. आरोप लगा था कि गाड़ी अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने लोगों ने पर चढ़ा दी थी. बीजेपी इस कांड को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रही है.