menu-icon
India Daily

कांग्रेस में रहकर चलाई IT सेल, BJP में जाते ही याद आए 'राम', कौन हैं रोहन गुप्ता?

Rohan Gupta Joined BJP: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने आज बीजेपी का दामन थाम दिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर इशारों-इशारों में हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिस कांग्रेसी के नाम में राम वही सनातन का विरोध करते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohan Gupta Joined BJP

Rohan Gupta Joined BJP: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर इशारों-इशारों में हमला बोला है. बीजेपी में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा कि कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में 'राम' है, उन्होंने हमें उस वक्त चुप रहने को कहा था जब सनातन धर्म का अपमान हो रहा था.

विपक्षी गठबंधन के नाम पर सवाल उठाते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया था लेकिन 'देश विरोधी ताकतें' को इसमें शामिल किया गया था. ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था, आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?.

22 मार्च को रोहन गुप्ता ने दिया था इस्तीफा

रोहन गुप्ता ने 22 मार्च को कांग्रेस के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेस नेता पर लगातार अपमान करने और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आपको बताते चलें, रोहन गुप्ता को कांग्रेस ने अहमदाबाद ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस कर दी थी.

लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ रहे हैं कांग्रेसी

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कर कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. हाल में ही कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार गौरव वल्लभ और संजय निरुपम ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. 

कौन हैं रोहन गुप्ता

रोहन गुप्ता की गिनती कांग्रेस के एक कद्दावर नेता के रुप में होती थी. उनके पिता राजकुमार गुप्ता भी कांग्रेस में रहे चुके हैं. वह पार्टी में IT सेल की जिम्मेदारी निभा रहे थे. लोकसभा चुनाव 2004 के कांग्रेस की टिकट पर रोहन के पिता चुनाव लड़े थे. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री हरिन पाठक ने उनके पिता को 77,605 वोटों से हराया था.