Amethi Lok Sabha Chunav: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी चाहेगी तो वह अगली बार चुनाव लड़ेंगे. वाड्रा ने कहा कि मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं. मैं अपनी मेहनत से लंबे समय तक राजनीति में रहूंगा. उन्होंने अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को लेकर भी अपने अनुभव बताते हुए खुशी जाहिर की है.
रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में उनकी भूमिका के बारे में कहा कि मैं देश के लोगों की सेवा करता हूं. बहुत से लोग लोग चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में शामिल होऊं. मैं मेहनत से लंबे समय तक राजनीति में रहूंगा.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इसलिए राजनीति में आऊंगा क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने सुल्तानपुर और जगदीशपुर में किशोरी लाल शर्मा के साथ काम करना शुरू किया था. मुझे बहुत खुशी है कि वह अमेठी से उम्मीदवार बने हैं.
बता दें उम्मीदवारों के ऐलान से पहले रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें थीं. उस समय उन्होंने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, क्षेत्र में जाऊं और समस्याएं सुनूं ताकि वे प्रगति कर पाऊं. मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं लेकिन निर्णय सही समय पर होगा.
रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ED की कार्रवाई को लेकर कहा कि मेरा नाम हमेशा गलत तरीके से उछला जाता है.चुनाव के पहले मुझे 15 बार ईडी ने बुलाया. 2018 के चुनावों से पहले रेड पड़ी. मैं ईडी-इनकम टैक्स के छापे से मैं और मजबूत हुआ हूं. मेरे खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है. मैंने गांधी परिवार का नहीं बल्कि बीजेपी उनके खिलाफ मेरा नाम इस्तेमाल करती है.
अपने इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं देश सेवा से जुड़ा हूं, मुद्दों पर नजर रहती है. बुजुर्गों, नेत्रहीन बच्चों के लिए काम कर रहा हूं. इनके पीछे मेरा मकसद राजनीति में आना नहीं है. मैं सीखता रहता हूं. सोनिया से काफी कुछ सीखा है. राहुल-प्रियंका राजनीति में हैं तो उनसे सीखता हूं. सुल्तानपुर और जगदीशपुर में किशोरी लाल शर्मा के साथ काम किया तो उनसे काफी कुछ सीखा है.