2024 के पांचवें चरण में दिखा 2019 का रिपीट टेलीकास्ट, EC के डाटा से जानें क्या बन रहीं संभावनाएं?

Election Analysis: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो गई है. इसमें हुई वोटिंग के आंकड़े लगभग 2019 में हुई इन सीटों पर वोटिंग की तरह हैं. ऐसे में आइये चुनाव आयोग के आंकड़ों से जानते हैं क्या संभावनाएं बन रही है.

Election Commission And Lok Sabha

2024 Election Analysis: देश के लोकतंत्र के उत्सव यानी लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरणों में से 5 चरण पूरे हो गए हैं. पांचवें चरण में सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें करीब 61.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. ये आंकड़ा साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हुए इन 49 सीटों पर मतदान के करीब-करीब बराबर है. ऐसे में राजनीति जानकारी परिणामों के भी वैसे होने की संभावना जता रहे हैं. आइये जानें चुनाव आयोग के क्या आंकड़े हैं.

मंगलवार शाम 7 बजे तक, चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, पांचवें चरण में 61.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2019 में इन्हीं सीटों पर 61.82 फीसदी के आसपास मतदान हुआ था.

क्या कहते हैं 2024 v/s 2019 के आंकड़े ?

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2019 की तुलना में मतदान में वृद्धि दर्ज की गई है. यहां की बारामूला में 2019 में 34.3 प्रतिशत मतदान हुआ था जो अब बढ़कर 59.1 प्रतिशत हो गया है.

पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर सबसे अधिक 78.45 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर करीब 58.02 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि, 2019 में इन्हीं सीटों पर मतदान 58.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में सबसे कम 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद बिहार 56.76 प्रतिशत मतदान के आंकड़े पहुंचे हैं.

इन सीटों 2019 परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के परिणामों के बारे में बात करें तो इंडिया ब्लॉक की पार्टियों का खराब प्रदर्शन था. इन 49 सीटों में से 34 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने जीती थी. इसमें से अकेले BJP के कब्जे में 32 सीटें आईं थीं. कांग्रेस के पास इन सीटों में से केवल एक और बची 14 सीटें क्षेत्रीय दलों के खाते में गईं थीं. इसमें 7 पुरानी शिवसेना और 2 बीजू जनता दल, 1 नेशनल कॉन्फ्रेंस, 4 TMC के खाते में गई थी.

क्या लगाए जा रहे अनुमान ?

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में हुई वोटिंग के आंकड़े को अब सियासी जानकारी 2019 के मतदान और परिणामों से जोड़कर देख रहे हैं. वोटिंग के समान आंकड़ों को परिणाम से जोड़कर कहा जा रहा है कि इस बार भी ऐसे रिजल्ट आ सकता है. अगर ऐसा सच हुआ तो इस चरण की 49 सीटों पर BJP के खाते में 35 के आसपास सीटें जा सकती है. हालांकि, वास्तविक रिजल्ट सबके सामने 4 जून को होगा.