दाढ़ी बनवाने के बहाने राहुल गांधी ने रायबरेली में यूं कर डाला खेल! ये वीडियो देखा क्या?
राहुल गांधी रायबरेली के एक सैलून में पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी दाढ़ी बनवाई. सैलून में वह बार्बर से बात करते दिखे.
चुनावी मौसम में नेता प्रचार के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. चुनावी रैली से अगल कुछ नया कर रहे है. लोगों से कनेक्ट होने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी एक सैलून में पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी दाढ़ी बनवाई. सैलून में वह बार्बर से बात करते दिखे.
रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी सभा के बीच अपने के लिए भी थोड़ा समय निकाला. लालगंज में चुनावी जनसभा के बाद वापस जाते समय कस्बे के बैसवारा डिग्री कॉलेज के सामने मिथुन सैलून में रुके. यहां पर बाल व दाढी की सेटिंग कराई है. राहुल गांधी ने सैलून कर्मी से पूछा उसने पढ़ाई कहां तक की है. इसके बाद रायबरेली की समस्यों के बारे में पूछने लगे. राहुल गांधी ने सैलून कर्मी को दाढ़ी सेट करने के बदले में बतौर 500 रुपये दिए.
वीडिया को कांग्रेस के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है और लिखा, 'चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं. जरूरत है, इनका साथ निभाने की. इनको ये यकीन दिलाने की तुम आगे बढ़ो, हम हर कदम पर तुम्हारे साथ हैं.