लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली के दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है. भाजपा और पीएम मोदी इस संविधान में बदलाव करने को आतुर हैं. हमें इस संविधान की रक्षा करनी होगी क्योंकि यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपके दिल की आवाज.
पीएम मोदी मुझसे बहस नहीं कर सकते
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, " उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं। 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं कीं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और… pic.twitter.com/gTginhLPpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, " उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं। 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं कीं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए...मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं। आपको क्या लगता है, क्या वह मुझसे बहस करने आएंगे? नहीं, वह नहीं कर सकते...नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते।''
मेरा पहला सवाल यही होगा
राहुल ने कहा कि मोदी जी मुझसे बहस करने नहीं आएंगे क्योंकि उनसे मेरा पहला सवाल यही होगा कि अडाणी के साथ आपका क्या रिश्ता है. आपने इन्हें पोर्ट दिया, एयरपोर्ट दिया, इनको इंडस्ट्री दे दी, अग्निवीर आपने इनके लिए किया. जवानों से शहीदों का हक छीना. तो सबसे पहले मुझे बताओ कि अडाणी से आपका रिश्ता क्या है. इसके बाद में उनसे इलेक्टोरल बॉन्ड और सीबीआई के बारे में पूछूंगा. डिबेट वहीं खत्म हो जाएगी.
किसानों का मुद्दा तो अभी उठा ही नहीं. मैं उनसे किसानों के लिए लाए गए तीन काले कानूनों पर पूछूंगा. मैं मोदी से पूछूंगा कि आपने हिमाचल के किसानों का सेब अडाणी को क्यों दे दिया. मैं मोदी से अग्निवीर स्कीम के बारे में पूछूंगा. मैं पूछूंगा कि जिस जिनपिंग को आपने समोसा खिलाया, झूला झुलाया वही जिनपिंग आपकी जमीन कैसे ले गया जिस पर आज भी आपकी सेना बैठी हुई है.