'पापा आपके सपने, मेरी जिम्मेदारी,' बीच चुनाव राहुल गांधी को क्यों याद आए पिता राजीव गांधी?
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
Lok Sabha Elections 2024: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (21 मई) पुण्यतिथि है. देशभर के राजनेताओं ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. उनके बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Congress) ने उन्हें याद किया है. राहुल गांधी ने उनके साथ एक अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें राजीव गांधी, राहुल के कंधों पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. पीछे उनका आधिकारिक विमान खड़ा है, साथ में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी ने इस तस्वीर को एक भावुक कैप्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा.'
कांग्रेस नेताओं को भी याद आए राजीव गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजीव गांधी की पत्नी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें याद किया है. सचिन पायलट और पी चिदंबरम ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है.