'रायबरेली से लड़ रहा हूं तो ये मत समझना...', अमेठी की जनता से क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi In Amethi: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने रायबरेली से चुनाव लड़ने और अमेठी के प्यार को लेकर बात कही.

rahul gandhi in amethi
India Daily Live

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए आज अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार और भाजपा को जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को भी याद किया और कहा कि उन्हें राजनीति में जो कुछ भी सीखने को मिला है अमेठी की जनता ने सिखाया है. राहुल ने अपने चुनावी क्षेत्र के बदलने को लेकर भी अमेठी की जनता के सामने अपने मन की बात रखी.

बता दें राहुल गांधी हर बार अमेठी से चुनाव लड़ा करते थे. हालांकि, इस बार उन्होंने अपना संसदीय क्षेत्र बदला है और वो रायबरेली से चुनाव लड़ने पहुंचे है. यहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती थी. इस बार उन्होंने राज्यसभा के रास्ते संसद में एंट्री ली है.

अमेठी का था, हूं और रहूंगा

अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा 'मैंने अपनी आंखों से अमेठी और अपने पिता का रिश्ता और प्यार देखा है. वही मेरी भी राजनीति है. तो आप ये मत समझना की मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...मैं आपका था, आपका हूं और आपका रहूंगा.'

अलग है 2024 का चुनाव

अपने संबोधन में आगे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान का चुनाव है. लोकसभा चुनाव 2024 एक अलग चुनाव है...पहली बार किसी राजनीतिक दल और उसके राजनीतिक नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम संविधान को फेंक देंगे. हमें संविधान की रक्षा करनी है. संविधान हमारी आवाज और हमारा भविष्य है. मोदीजी इसे संविधान को नष्ट करना चाहते हैं

सपा नेता भी रहे मौजूद

राहुल गांधी के अमेठी की जनसभा में सपा नेता अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. मंच से राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए अपने प्लान की बात बताई. उन्होंने कहा "4 जून को हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और हर महिला के अकाउंट में साल का एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में भेजेंगे."