menu-icon
India Daily

एग्जिट पोल्स पर हुए सवाल तो परेशान हुए राहुल गांधी, पूछा- सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है?

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को गलत बताया है. उन्होंने दावा है कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स आए. सभी सर्वे में बीजेपी के जीत के अनुमान हैं, लेकिन विपक्ष इसे मानने से इंकार कर रहा है. रविवार को एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का रिएक्शन आया. उन्होंने एग्जिट पोल को मीडिया पोल बताया. राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के 295 सीट जीतने का दावा किया और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का जिक्र किया है.

एग्जिट पोल्स को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा कि 'इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का पोल है. ये उनका फैंटेसी पोल है.  जब राहुल गांधी से पूछा गया कि INDIA गठबंधन की कितनी सीटें आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? हमारी 295 सीटें आ रही हैं.

विपक्ष ने एग्जिट पोल को नकारा

कांग्रसे के कई नेताओं ने एग्जिट पोल को गलत और भ्रामक बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में प्रत्याशियों से आगे को रणनीति को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है. 4 जून को एग्जिट करने वाले लोगों ने ही ये एग्जिट पोल जारी किए हैं. इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने जा रही हैं. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम 295 सीट जीत रहे हैं.  

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

उधर सामजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल्स पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसकी क्रोनोलॉजी भी समझाई. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि हमने पहले ये घोषित कर दिया था, कि बीजेपी की मीडिया इन्हें 300 से पार दिखाएगा. जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. उन्होंने कहा, ‘इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.  ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.