menu-icon
India Daily

Fact Check: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फूलपुर की रैली से भगा दिया गया? जानिए क्या है सच

हाल ही में उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें इस रैली से भगा दिया गया. ऐसे दावे करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि लोगों के विरोध के कारण इन दोनों नेताओं को रैली से बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा.

यह रैली 19 मई को आयोजित हुई थी और इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही पहुंचे थे. दावा किया गया कि दोनों नेता काफी देरी से पहुंचे जिसके चलते कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.

इसके बारे में बताया गया कि कार्यकर्ताओं के अतिउत्साह और अव्यवस्था के कारण रैली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. यह सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं था क्योंकि कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने लगे थे. ऐसे में दोनों नेता बिना भाषण दिए ही वहां से लौट गए. इनको वहां से भगाए जाने का दावा पूरी तरह से गलत है.