'कांग्रेस के कारण चाय वाले का बेटा पीएम बन गया', प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें ये कभी नहीं सिखाया गया कि तुम नेहरू-गांधी परिवार से हो, इसलिए तुम्हें राजनीति करनी है या पीएम ही बनना है.
प्रियंका गांधी इस समय जोर-शोर से कांग्रेस के प्रचार में लगी हुई हैं. विपक्ष पर निशाना साधने का वह कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को यह बात नहीं पच रही है कि एक चाय वाले का बेटा 10 साल से देश का प्रधानमंत्री है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी का यह विचार एकदम गलत है. वह देश के प्रधानमंत्री हैं. मुझे भी इस बात पर गर्व है.
हमने ऐसा लोकतंत्र स्थापित किया
प्रियंका ने कहा कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया, ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने इस देश में लोकतंत्र स्थापित किया. हमें इस बात पर गर्व है कि हमने एक ऐसा लोकतंत्र स्थापित किया जिसमें देश के हर व्यक्ति को मौका मिल सके.
हमें गर्व कि वो देश के पीएम बने
प्रियंका ने कहा कि हम इस बात के लिए पीएम की कभी आलोचना नहीं करते कि वह एक गरीब परिवार से आए और इतनी ऊंचाई तक पहुंच गए. प्रियंका ने कहा कि हमें भी इस बात पर गर्व है कि वो देश के पीएम बने.
हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हमें पीएम ही बनना है
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें ये कभी नहीं सिखाया गया कि तुम नेहरू-गांधी परिवार से हो, इसलिए तुम्हें राजनीति करनी है या पीएम ही बनना है. हमारी परवरिश ही ऐसी नहीं हैं. हमारे दिमाग में कभी भी यह नहीं आया.
हम साधारण लोगों की तरह रहते हैं
प्रियंका ने कहा कि एक बार एक ज्योतिषी ने मेरा हाथ देखकर कहा था कि तुम बड़े होकर प्रधानमंत्री बनोगी. इस पर मेरे पिता राजीव गांधी ने मुझे डांट लगाकर कहा कि ये सब बातें बिल्कुल भी तुम्हारे दिमाग में नहीं आनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि एक धारणा है कि हमारे परिवार को सत्ता चाहिए. हम राजा-महाराजा की तरह रहते हैं...यह सब बकवास है. हम साधारण लोगों की तरह ही जीते हैं.