पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद जीतते नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उनका परचम लहराता नजर आ रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठजोड़ ने अब साफ कर दिया है कि देश में होगी मोदी लहर लेकिन यूपी में तो नहीं है. जीत का क्रेडिट प्रियंका गांदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तिकड़ी को जा रही है. इमरान मसूद और प्रियंका गांधी की बातचीत भी कुछ इसी ओर इशारा कर रही है.
अपने उम्मीदवार इमरान मसूद की जीत पर प्रियंका गांधी ने उन्हें फोन पर बधाई दी. फोन कॉल के दौरान इमरान मसूद खड़े हो जाते हैं. वे फोन पर कहते नजर आ रहे हैं, 'मैडम वही हो रहा है जो आपने कहा था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी में बेरोजगारी, महंगाई, आवारा पशुओं का मुद्दा छाया हुआ है. किसान अपनी फसलों की नाराजगी पर एक अरसे से शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. चुनाव में प्रशासनिक सख्ती का मुद्दा भी उठा था. यूपी में पेपर लीक का मुद्दा भी बीजेपी पर बैक फायर कर गया है. यूपी में रोजगार और युवाओं ने बीजेपी के साथ खेला कर दिया है.
UP : सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद बड़ी लीड लिए हुए हैं। प्रियंका गांधी फोन पर इमरान मसूद को जीत की बधाई दे रही हैं। pic.twitter.com/cqg5IqW5Kz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 4, 2024
बीजेपी रामभरोसे थी. यह राम भरोसा काम नहीं आया. बीजेपी की सारी कैंपेनिंग, मुसलमान, ओबीसी आरक्षण और मंगलसूत्र के इर्दगिर्द घूमती रही वह भी काम नहीं आया. राम मंदिर का मुद्दा सियासी, मुद्दा नहीं बन पाया और बीजेपी को नुकसान हो गया. अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड चला नहीं और जातीय समीकरण हावी हो गए. देश में कहीं और नहीं लेकिन यूपी में तो बीजेपी के भरोसे के साथ खेला हो गया.