Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

गद्दार बनाम महागद्दार पर महाराष्ट्र में छिड़ी महाभारत, प्रियंका-निरुपम के बयानों से मचा तहलका

Priyanaka Chaturvedi vs Sanjay Nirupam: लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में किसका बाप गद्दार है को लेकर राजनीतिक कलह शुरू हो गई है. जहां प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे गुट पर धोखा देने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस छोड़कर ताजा-ताजा शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम ने पलटवार किया.

संजय कुमार राय

Priyanaka Chaturvedi vs Sanjay Nirupam: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बार कुछ नया होने की उम्मीद है जिसका मुख्य कारण शिवसेना और एनसीपी का दो फाड़ हो जाना है. इन दोनों ही पार्टियों का एक धड़ा सत्ताधारी महायुति गठबंधन में है तो दूसरा महाविकास अघाड़ी एलायंस में, ऐसे में चुनाव से पहले दोनों धड़े एक-दूसरे पर धोखेबाजी का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका ने पहले दिया था गद्दार वाला बयान

जहां शिवसेना से अलग हुए उद्धव ठाकरे गुट की महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए बदजुबानी की हदें पार करते हुए कहा कि श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है "मेरा बाप गद्दार है." तो वहीं पर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए संजय निरुपम ने जवाबी कार्रवाई का जिम्मा संभाला.

गुरुवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय निरुपम ने कहा,'यूबीटी (शिवसेना) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का साथ देकर बाला साहेब के साथ महागद्दारी की है. उस गद्दारी के लिए निश्चित रूप से आदित्य ठाकरे के माथे पर ये लिखना चाहिए कि मेरा बाप महागद्दार है. शिवसेना (यूबीटी) लगातार यह कहानी लोगों के मन में बिठाने की कोशिश कर रही है कि एकनाथ शिंदे और 50 विधायकों ने धोखा दिया है और विश्वासघात किया है. बाला साहेब कहते थे कि कांग्रेस लोग धोखेबाज हैं, वे विश्वासघात करते हैं और यूबीटी लोगों ने ऐसे विश्वासघातियों का समर्थन किया, तो ऐसे में तो उद्धव ठाकरे और उनके साथ जाने वाले लोगों ने महागद्दारी की है.'

गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कल्याण से अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को उम्मीदवार बनाया है जहां पर उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार वैशाली से होगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पहले 3 चरण का चुनाव हो चुका है और सिर्फ 2 चरण का मतदान बाकी है. महाराष्ट्र की कल्याण सीट पर मतदान 20 मई को होना है.