Priyanaka Chaturvedi vs Sanjay Nirupam: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बार कुछ नया होने की उम्मीद है जिसका मुख्य कारण शिवसेना और एनसीपी का दो फाड़ हो जाना है. इन दोनों ही पार्टियों का एक धड़ा सत्ताधारी महायुति गठबंधन में है तो दूसरा महाविकास अघाड़ी एलायंस में, ऐसे में चुनाव से पहले दोनों धड़े एक-दूसरे पर धोखेबाजी का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
जहां शिवसेना से अलग हुए उद्धव ठाकरे गुट की महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए बदजुबानी की हदें पार करते हुए कहा कि श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है "मेरा बाप गद्दार है." तो वहीं पर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए संजय निरुपम ने जवाबी कार्रवाई का जिम्मा संभाला.
गुरुवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय निरुपम ने कहा,'यूबीटी (शिवसेना) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का साथ देकर बाला साहेब के साथ महागद्दारी की है. उस गद्दारी के लिए निश्चित रूप से आदित्य ठाकरे के माथे पर ये लिखना चाहिए कि मेरा बाप महागद्दार है. शिवसेना (यूबीटी) लगातार यह कहानी लोगों के मन में बिठाने की कोशिश कर रही है कि एकनाथ शिंदे और 50 विधायकों ने धोखा दिया है और विश्वासघात किया है. बाला साहेब कहते थे कि कांग्रेस लोग धोखेबाज हैं, वे विश्वासघात करते हैं और यूबीटी लोगों ने ऐसे विश्वासघातियों का समर्थन किया, तो ऐसे में तो उद्धव ठाकरे और उनके साथ जाने वाले लोगों ने महागद्दारी की है.'
VIDEO | "UBT (Shiv Sena) chief Uddhav Thackeray has betrayed Bala Saheb by siding with the Congress. Shiv Sena (UBT) has been constantly trying to set a narrative that Eknath Shinde and 50 MLAs have cheated and betrayed. Bala Saheb used to say that Congress people are cheaters,… pic.twitter.com/ounfmoz046
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर एक्स पर भी ट्वीट के सहारे प्रियंका चतुर्वेदी और उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना साधा.
संजय निरुपम ने ट्विटर (X) पर लिखा,'शिवसेना उबाठा की महिला सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप ग़द्दार है. अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप महा ग़द्दार है. क्यों ? क्योंकि गद्दारी तो उनके पिता ने की थी बीजेपी से युती तोड़कर. महा गद्दारी तो उनके पिता ने की थी बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि देकर और जिस कॉंग्रेस के वे ताउम्र विरोधक थे, उससे हाथ मिलाकर. इस महा गद्दारी पर उबाठा को सांप क्यों सूंघ जाता है ?'
शिवसेना उबाठा की महिला सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 9, 2024
उन्होंने कहा है कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप ग़द्दार है।
अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के…
गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कल्याण से अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को उम्मीदवार बनाया है जहां पर उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार वैशाली से होगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पहले 3 चरण का चुनाव हो चुका है और सिर्फ 2 चरण का मतदान बाकी है. महाराष्ट्र की कल्याण सीट पर मतदान 20 मई को होना है.