लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी रामलला को फिर से टेंट में भेजने की तैयारी कर रही है. पीएम ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता अयोध्या के राम मंदिर को लेकर शर्मनाक बयान दे रहे हैं. झारखंड के गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महा विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'राम मंदिर को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा शर्मनाक बयान दिए जा रहे हैं. ये नेता एक बार फिर से रामलला को टेंट में भेजने की तैयारी कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बात कर रहे हैं.'
कांग्रेस-JMM भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मॉडल
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस और जेएमएम भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवाद की राजनीति का सबसे बड़ा मॉडल हैं और उन्होंने इस देश को इन बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर बनने से पहले रामलला की प्रतिमा को विवादित ढांचे पर एक टेंट में रखा गया था. 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित ढांचे पर राम मंदिर बनने के पक्ष में फैसला सुनाया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को मस्जिद के लिए एक अलग जमीन देने को कहा था.
पीएम ने दावा किया कि इंडी ब्लॉक फिर से मंदिर परिसर पर ताला लगाना चाहता है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जेएमएम सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है.
राम मंदिर पर बाबरी का ताला लगाना चाहती है कांग्रेस
इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी का ताला लगाना चाहती है. कांग्रेस को रोकने के लिए बीजेपी को 400 सीटें चाहिए. हिमंत बिस्वा सरमा ने मोदी की बात को दोहराते हुए कहा था कि बीजेपी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर की जगह कभी भी बाबरी मस्जिद न बनवा सके.