'ऐसे तो चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधियों का इंटरव्यू होता था...' केजरीवाल पर पीएम मोदी ने कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से आज के भ्रष्ट नेताओं को भी इसका लाभ मिल रहा है. मैं इस बात से हैरान हूं कि कैसे मीडिया इस तरह के भ्रष्ट लोगों का इंटरव्यू ले रही है.

ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने सवाल उठाया कि जिस शख्स पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हों, मीडिया उसका इंटरव्यू कैसे ले सकती है? न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत को अपनी जीत के तौर पेश कर रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह आदमी जमानत पर बाहर है. मीडिया इस तरह के शख्स का इंटरव्यू कैसे ले सकती है.'

फिलहाल जमानत पर बाहर हैं केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल केजरीवाल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जमानत पर बाहर है, 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही बता सकते हैं कि उन्हें कितने समय तक जेल में रहना होगा.

जिन पर गंभीर आरोप हैं वो अब मौज कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बहुत ही तीखी टिप्पणियां की हैं. उन्होंने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है इसलिए मेरा इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा लेकिन कोर्ट ने इस मामले में सख्त टिप्पणियां की हैं. पीएम ने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत चिंता है कि सार्वजनिक जीवन में अब कोई जवाबदेही नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि आप जो कह रहे हैं आज उसकी कोई कमिटमेंट नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जिन लोगों पर गंभीर आरोप हैं वो मौज ले रहे हैं, मजे कर रहे हैं.

मैं इस नैतिक पतन से बेहद चिंतित हूं
सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (जिसे लोग एक सेलेब्रिटी के तौर पर देखते थे) से अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह समाज के इस तरह के नैतिक पतन को लेकर चिंतित हैं. पीएम ने कहा, 'आज समाज में चल क्या रहा है. गंभीर आरोप झेल रहे लोगों को आज कोई शर्म नहीं हैं और वे लोग मौज ले रहे हैं. मैं इस तरह के नैतिक पतन से बेहद चिंतित हूं. मुझे किसी एक व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं है.'

भ्रष्ट नेताओं को भी इसका लाभ मिल रहा है
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पहले अखबार और समाज में डकैतों के कारनामों का महिमांडन किया जाता था. दुर्भाग्य से आज के भ्रष्ट नेताओं को भी इसका लाभ मिल रहा है. मैं इस बात से हैरान हूं कि कैसे इस तरह के भ्रष्ट लोगों का मीडिया इंटरव्यू ले रही है. मैंने इससे पहले चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधी का इस तरह से इंटरव्यू होते देखा था.'