चुनावी समर के बीच नेताओं की बयानबाजी तापमान को और बढ़ा रही है. जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और ज्यादा मुखर होती जा रही है. कोविशील्ड वैक्सीन और प्रज्वल रेवन्ना सैक्स स्कैंडल ने जहां विपक्ष को मोदी सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है, वहीं भाजपा भी अमित शाह के फर्जी वीडियो, आतंकवाद और केजरीवाल के कथित शराब नीति घोटाले की बात कहकर अपने आपको डिफेंड करने में लगी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम वीडियोज इस बात की बानगी हैं. देखें आज सारा दिन राजनीतिक गलियारों में किन-किन मुद्दों माहौल गरम रहा...
पीएम मोदी के कोककाता पहुंचने से पहले टीएमसी नेता ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपों पर राज्यपाल को घेरा
#WATCH पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर कथित रूप से एक महिला द्वारा 'छेड़छाड़' का आरोप लगाने को लेकर TMC नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल पहुंचे रहे हैं... और उनके ठहरने की व्यवस्था राजभवन में हुई है लेकिन उससे पहले ही राज्यपाल… pic.twitter.com/b3Y1uJpPlm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में भाजपा के निशाने पर आए रेवंत रेड्डी
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: दिल्ली पुलिस द्वारा अमित शाह के फर्जी वीडियो से जुड़े मामले में तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को तलब करने पर भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा, "रेवंत रेड्डी ने बहुत गलत किया। एक मुख्यमंत्री होने के नाते तेलंगाना से गृह मंत्री का वीडियो मोर्फिंग करना बड़ी गलती… pic.twitter.com/X9LZwqc8kU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया आतंकवादियों की वकालत करने का आरोप
#WATCH जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे... 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए... दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर… pic.twitter.com/R4BvPvehL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
तेजस्वी बोले- भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, हमने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया.
#WATCH झंझारपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...भाजपा के पास कोई मुद्दा तो है नहीं। वे सिर्फ एक ही बात कहते हैं। जहां 5 लाख लोगों को रोजगार मिला। वो जंगलराज कैसे हो सकता है?... 'बेटी बचाओ,… pic.twitter.com/QFbDNBYRxI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिस्वा सरमा बोले- कांग्रेस की अरविंद केजरीवाल को किस वॉशिंग मशीन में धोया, प्रियंका गांधी से पूछो...
#WATCH धुबरी, असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कथित 'वॉशिंग मशीन' टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनके(कांग्रेस) पास एक बड़ी वॉशिंग मशीन है। अरविंद केजरीवाल को उन्होंने किस वॉशिंग मशीन से धोया था? आप प्रियंका गांधी से पूछें। कुछ महीने पहले,… pic.twitter.com/oagdqBykq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने सीट बचाने के लिए तीन लोगों को चुनाव आयोग बना दिया.
#WATCH तेहट्टा, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "वे अपनी पार्टी(भाजपा) की सीट बचा सके इसलिए अपने तीन लोगों को चुनाव आयोग बना दिया। उस अधिकारी को सैल्यूट करती हूं जिसने बंगाल के खिलाफ गलत होने पर इस्तीफा दे दिया। चुनाव आयोग में जो लोग बैठे है वो कौन… pic.twitter.com/HekOl3pFGG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
उमर अब्दुल्ला बोले- अब भाजपा 400 पार की नहीं केवल सरकार दोबारा बनाने का दावा कर रही है.
#WATCH बारामूला: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...अब कौन 400 पार की बात कर रहा है? दूसरे चरण के बाद मैंने तो 400 पार सुनना ही बंद कर दिया है... अब तो वे(भाजपा) दोबारा हुकूमत बनाने का दावा कर रहे हैं। 400 तो… pic.twitter.com/zz9kZdh22l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
मैनपुरी से सपा उम्मीदवार ने वैक्सीन के मुद्दे पर भाजपा को घेरा..कहा जिनकी हुई मौत उन्हें मिले मुआवजा
#WATCH उत्तर प्रदेश: मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "...जब तक जांच पूरी नहीं होनी थी तब तक वैक्सीन नहीं लगनी चाहिए थी। वैक्सीन की वजह से अब जो युवाओं की मृत्यु हो रही है कहीं न कहीं इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मैं चाहती हूं कि जितने युवाओं… pic.twitter.com/hNH1axY6lm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
अखिलेश यादव ने खाकी वर्दी वालों को दी चेतावनी
#WATCH बदायूं, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... ये खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं वे भी समझ लें भाजपा अगर दोबारा सरकार में आ गई तो इनकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी..." pic.twitter.com/XiEb1uFZPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024