'जो लोग हिंदू-मुसलमान करते हैं मैं उन्हें...' रैलियों में इंडिया गठबंधन को तुष्टीकरण पर क्यों घेरते हैं प्रधानमंत्री? आ गया जवाब
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यह राज्य एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों गठबंधनों के लिए बेहद अहम है. यह इकलौता ऐसा राज्य है, जहां दोनों गठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि वे कभी हिंदू और मुस्लिम की राजनीति में नहीं पड़ते हैं. वे तुष्टीकरण के खिलाफ हैं, जो लोग विभाजनकारी बातें करते हैं, वे उन्हें हमेशा उजागर करते रहेंगे. बुधवार को महाराष्ट्र के रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि वे इंडिया गठबंधन को केवल इसलिए अल्पसंख्यकों के नाम पर घेरते हैं क्योंकि ये पार्टियां, तुष्टीकरण करती हैं.
महाराष्ट्र में दो बैक-टू-बैक चुनावी रैलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. यहां की 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना (UBT) पर भी हमला किया. प्रधानमंत्री ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को डुप्लिकेट शिवसेना बताते हुए उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कांग्रेस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और अयोध्या में राम मंदिर की आलोचना पर पार्टी ने चुप्पी साध ली है.
'हम कभी नहीं देंगे धर्म आधारित आरक्षण'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार के बजट का 15 फीसदी हिस्सा केवल अल्पसंख्यकों में बाटंना चाहती है. उन्होंने कहा है कि हम धर्म के आधार पर बजट या आरक्षण कभी नहीं देंगे. प्रधानमंत्री ने कसम ली कि वे कभी धर्म आधारित आरक्षण और बंटवारे की इजाजत नहीं देंगे.
'नेहरू के समय से ही....'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'नेहरू के समय से, कांग्रेस ने हर चुनाव के दौरान गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ का नारा देती है. कांग्रेस केवल हिंदू और मुस्लिम राजनीति जानती है. विकास केवल उनके लिए है जो उन्हें वोट देते हैं.' कल्याण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में आए थे. यहां से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं.
'मैं उन्हें हमेशा करता रहूंगा बेनकाब'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब मैं उन्हें बेनकाब करता हूं, तो उनका इको सिस्टम चिल्लाता है कि मोदी सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं. इतिहास उनके कृत्यों का गवाह है. उन्हें यह जांचने के लिए अपने एल्बम खोलने होंगे कि उनके दादा-दादी कौन हैं.'
'मुस्लिमों में 15 प्रतिशत बजट बांटना चाहती है कांग्रेस'
कल्याण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक टिप्पणी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने खुले तौर पर कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. मैं बैठक में उपस्थित था, और मैंने इसका विरोध किया. कांग्रेस अल्पसंख्यकों के लिए 15% बजट आवंटन चाहती थी और बजट को हिंदू बजट और मुस्लिम बजट में विभाजित करना चाहती थी.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'क्या देश को ऐसे ही चलाना चाहिए? कांग्रेस ने पहले धर्म के नाम पर देश को बांटा और अब भी वही करना चाहती है. यदि इंडी गठबंधन सत्ता में आता है, तो वे देश को धार्मिक आधार पर विभाजित कर देंगे. हमें देश को एक साथ रखना होगा. क्या भारतीयों को विभाजित करना अच्छा है?
'कर्नाटक कांग्रेस की है प्रयोगशाला'
इंडिया ब्लॉक और राहुल गांधी पर भड़कते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस शासित कर्नाटक मुसलमानों को ओबीसी कोटा देने की की प्रयोगशाला थी. वे पूरे देश में ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस नेता वोट जिहाद की बात करते हैं. मुझ पर हिंदू-मुस्लिम का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन मैं केवल लोगों को धर्म के आधार पर बांटने और उनकी तुष्टिकरण की राजनीति करने की कांग्रेस की योजनाओं को बेनकाब कर रहा हूं. मेरी छवि से अधिक, देश की एकता महत्वपूर्ण है.'
क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने कहा, 'अभियान के पहले दिन से ही अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के प्रति उनकी नफरत स्पष्ट है.' कांग्रेस पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. इससे पहले मंगलवार को पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हिंदू मुस्लिम करने लगेंगे तो वे अपना सार्वजनिक जीवन की प्रासंगिता खो देंगे. वे हिंदू मुसलमान कभी नहीं करेंगे.यूपी के बाद महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 48 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यहां से 41 लोकसभा सीटें जीत ली थी.
Also Read
- 'ऐसा हुआ तो मैं जेल नहीं जाऊंगा...' झाड़ू का बटन खोजने के लिए केजरीवाल ने क्यों किया माना ?
- Election 2024: अगर बनी INDIA ब्लाक की सरकार तो क्या करेंगी ममता? रिजल्ट से पहले ही खोल दिए पत्ते
- 'दिल जरूर टूटा है, हौंसला नहीं...', पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर पर्चा खारिज होने के बाद श्याम रंगीला का भावुक पोस्ट