menu-icon
India Daily

Pm Modi Nomination: काशी में नामांकन के लिए पीएम मोदी ने क्यों चुना यह मुहूर्त?

Pm Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन वाराणसी से दाखिल करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने एक खास मुहूर्त को चुना है. इसके पहले वे भगवान कालभैरव का दर्शन करके उनसे अनुमति भी प्राप्त करेंगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
modi

Pm Modi Nomination: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन भरने के एक दिन पहले उन्होंने सोमवार को लगभग 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया है. 

नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी सुबह 10:15 पर काशी के कोतवाल भगवान कालभैरव का दर्शन करने जाएंगे. काल भैरव का दर्शन कर वे उनसे अनुमति लेने के बाद ही नामांकन करने जाएंगे. इसके बाद वे 10:45 पर एनडीए के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. सुबह 10:40 पर वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, दोपहर 12:15 पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 

इस खास मुहूर्त में करेंगे नामांकन 

पीएम मोदी ने नामांकन के लिए 14 मई को चुना है. इस दिन गंगा सप्तमी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन देवी गंगा धरती पर आई थीं. इसी कारण नामांकन से पहले पीएम मोदी अस्सी घाट पर स्नान करेंगे. इसके साथ ही इस बार कालभैरव प्रभु  की उत्पत्ति का दिन मंगलवार पड़ रहा है. 

ये होंगे प्रस्तावक 

प्रस्तावकों में से गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के अलावे काशी संगीत घराने की सोमा घोष और पप्पू चाय की अड़ी के मालिक विश्वनाथ सिंह पप्पू भी पीएम के प्रस्तावक हो सकते हैं. आज देर रात तक तीन अन्य प्रस्तावकों के नाम की घोषणा हो जाएगी. वहीं, नामांकन के समय 18 से ज्यादा कैबिनेट मंत्र और सीएम योगी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे. 

ये लोग रहेंगे मौजूद 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव  साय , महाराष्ट्र के सीएम  एकनाथ शिदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा , असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा , हरियाणा के नायब  सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सहा   के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ,  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी नामांकन में शामिल होंगे.