menu-icon
India Daily

'पाप की पार्टनरशिप, बाल ठाकरे के सपने और नकली शिवसेना', उद्धव पर यूं बरसे पीएम मोदी

PM Modi Target Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र के डिंडोरी में पीएम मोदी ने आज रैली को संबोधित किया. इस दौरान उद्धव को निशाने पर लिया और उनकी शिवसेना को नकली शिवसेना बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi Target Uddhav Thackeray
Courtesy: PM Modi Target Uddhav Thackeray

Lok Sabha Election 2024: चार चरणों की वोटिंग के बाद भी PM Modi पूरी ऊर्जा के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं. आज वो महाराष्ट्र के डिंडोरी पहुंचे. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया. उन्होंने बाला साहेब के सपनों की बात करते हुए उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को नकली बताया और उनकी कांग्रेस से साझेदारी को पाप की साझेदारी बताया.

डिंडोरी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''नकली शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है. उनका सपना अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का था. कांग्रेस और नकली शिवसेना प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया”.

पापा की साझेदारी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा “कांग्रेस के लोग राम मंदिर को लेकर बकवास करते रहते हैं. उसी रास्ते पर नकली शिवसेना चल रही है. वो कांग्रेस के रुख पर पूरी तरह शांत रहते हैं.  उनकी साझेदारी पाप की साझेदारी है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है. अभी जो चुनाव हुए हैं, जनता ने उन्हें हर तरफ से हराया है”.

बाला साहेब के सपने को टोड़ा

PM मोदी ने कहा “नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है. बाला साहब ठाकरे का सपना था, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. बाला साहब का सपना था, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो. ये सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है”.

MP नहीं PM का चुनाव

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं. ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं है, बल्कि PM चुनने का है. ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके.

I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना

PM ने कहा ‘NDA को कितनी बड़ी जीत मिलने जा रही है, इसका महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता की बातों से भी चलता है. वो जानते हैं कि इंडी गठबंधन का जो मुख्य दल है, कांग्रेस... वो इतनी बुरी तरह हार रही है कि उसके लिए मान्य विपक्ष बनना भी मुश्किल है. इसलिए महाराष्ट्र के इंडी अलायंस के एक नेता का कहना है कि छोटे छोटे दलों का कांग्रेस में मर्जर कर देना चाहिए. उन्हें लगता है कि अगर ये सभी दुकानें कांग्रेस में मिल जाएंगी तो ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस मान्य विपक्ष बन जाए.