Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट के फैसले ने इंडिया गठबंधन के आरक्षण के खिलाफ षडयंत्र का पर्दाफाश कर दिया है. कोर्ट ने इनकी आरक्षण विरोधी मानसिकता का भांडा फोड़ दिया है. पीएम ने कहा कि जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए वह मुसलमानों और घुसपैठियों को दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट न होता तो क्या होता? इंडिया गठबंधन के सारे नेता वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं. आपके साथ कौन खड़ा होगा? हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?
पश्चिम बंगाल में साल 2010 के बाद जारी किए गए ओबीसी सर्टिफिकेट को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया. कोर्ट के इस फैसले पर टीएमसी की मुखिया ममता बर्नजी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी और कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. कलकत्ता हाई कोर्ट के इसी फैसले पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है.