PM Modi Nomination In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं. कल के रोड शो के बाद आज वो अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. हालांकि, चर्चा में PM के 4 प्रस्तावक हैं.
प्रधानमंत्री वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. ऐसे में सभी की नजर उनके प्रस्तावकों पर है. आइये जानें PM मोदी के 4 प्रस्तावक कौन हैं ? जिनके जरिए भाजपा ने राम मंदिर का कनेक्शन और जातीय समीकरण को भुनाने की कोशिश की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 प्रस्तावकों में पहला नाम गणेश्वर शास्त्री का है. इसके बाद बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर PM के प्रस्तावक बन रहे हैं. जानकारी के अनुसार PM के पास पार्टी की तरफ से करीब 20 नामों की सूची भेजी गई थी. इसमें से उन्होंने इन 4 नामों का चयन किया है.
प्रस्तावकों की सूची में पहला नाम गणेश्वर शास्त्री का है. इनका चयन खुद PM मोदी ने किया है. शास्त्री वही व्यक्ति है जो जिन्होंने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. ऐसे में वाराणसी के चुनाव में बाबा विश्वनाथ की नगरी में भाजपा रामचंद्र को ले आई है.
वाराणसी से PM Modi के चार प्रस्तावकों (गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर) के जरिए भाजपा ने ब्राह्मण, OBC के साथ ही दलितों को साधने की कोशिश की है. क्योंकि इनमें से एक ब्राह्मण, 2 OBC और एक दलिच चेहरा है.
गणेश्वर शास्त्री- ब्राह्मण
बैजनाथ पटेल- OBC
लालचंद कुशवाहा- OBC
संजय सोनकर- दलित
वाराणसी में वोटरों का संख्या के आधार पर जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां OBC की सबसे ज्यादा संख्या है. खासतौर से गैर यादव कुर्मी यहां अच्छा खासा दबदबा रखते हैं. इसी कारण प्रस्तावकों में 2 नाम OBC के रखे गए हैं. इसके साथ ही यहां के 5 विधानसभाओं में ब्राह्मण वोटर निर्णायक होते हैं. वहीं भूमिहार, वैश्य और दतिल भी यहां बड़ी संख्या में हैं.