'पहले उनकी चाल कभी-कभी काम कर जाती थी, पर अब..', PM मोदी का विपक्ष पर करारा हमला
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री मोदी ने एक ताजा इंटरव्यू में कांग्रेस, आप समेत इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने रोजगार, महंगाई आदि के मुद्दों पर भी बात की है.
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले कभी-कभी उनकी चाल काम कर जाती थी, लेकिन अब सोशल मीडिया के जमाने में विपक्ष का झूठ तत्काल पकड़ लिया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछली बार के चुनाव में देश के लोगों ने राफेल सौदे पर कांग्रेस के झूठ को पकड़ा था. इस बार के चुनाव में भी विपक्ष कोई खासा प्रभाव डालने में विफल ही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने ताजा झूठ के रूप में संविधान को बदल देने का दावा कर रहा है और जनता से वोट मांग रहा है, लेकिन ऐसा होने नहीं जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने राफेल पर 2019 में झूठ बोला, एचएएल पर भी झूठ बोला, लेकिन हर बार वे पकड़े गए. पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोग जानते हैं कि कौन संविधान बदलना चाहता है. इमरजेंसी के जरिए लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश किसने रची थी. लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरणों के मतदान खत्म होने के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही.
ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के अन्य नेताओं की ओर से उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकरा, विपक्ष के खिलाफ ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा एक भी मामला झूठे आरोपों पर आधारित साबित नहीं हुआ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए जमानत पर बाहर आने के बाद, वे (केजरीवाल) और अधिक बेनकाब हो गए हैं. वे और उनके लोग (आप नेता) गलतियां कर रहे हैं और भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जनता सच्चाई जानती है. पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान कश्मीर में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को चुनाव का सबसे सुखद हिस्सा बताते हुए कहा कि मुझे संतुष्टि है कि जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए हमने जो कदम उठाए हैं, उनके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं.
2014 और 2019 की तुलना में 2024 के चुनाव और प्रचार में आप क्या अंतर महसूस करते हैं?
पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि 2014 में जब मैं लोगों के बीच गया था, तो मुझे उनकी उम्मीदों को जानने का अवसर मिला था. वे बदलाव चाहते थे, विकास चाहते थे. 2019 में मैंने लोगों की आंखों में आत्मविश्वास की चमक देखी. यह आत्मविश्वास उन पांच वर्षों में हमारी सरकार के काम से आया था. मैंने महसूस किया कि इस अवधि में लोगों की आकांक्षाएं व्यापक हुई हैं. अब उनके पास अपने परिवार के लिए और देश के लिए भी बड़े सपने हैं. पिछले पांच साल तेज़ विकास और बड़े फैसलों के रहे हैं. इसने हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब जब मैं 2024 के चुनाव में प्रचार कर रहा हूं, तो मैं लोगों की आंखों में दृढ़ संकल्प देख रहा हूं. ये विकसित भारत का संकल्प है. ये भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प है. ये सशक्त भारत का संकल्प है. 140 करोड़ भारतीयों को विश्वास है कि उनके सपने भाजपा सरकार में ही पूरे हो सकते हैं.
पिछले 10 वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानते हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए आप खुद को कैसे तैयार कर रहे हैं?
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था, सामाजिक न्याय, गरीबों के कल्याण और राष्ट्रहित से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं. हमारे कार्यों का हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों पर असर पड़ा है. यदि आप अलग-अलग क्षेत्रों का विश्लेषण करेंगे, तो आपको हमारी उपलब्धियों के बारे में पता चलेगा और लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है. मुझे बहुत संतोष है कि हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रहे. हम करोड़ों लोगों को घर, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन और मुफ्त इलाज की सुविधा देने में सफल रहे. उन्होंने अपने जीवन में इन बदलावों की कल्पना भी नहीं की थी. हमने उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार और अपने पैरों पर खड़े होने का साहस दिया है. साथ ही ये विश्वास भी दिलाया है कि उनके बच्चों को वह सब नहीं सहना पड़ेगा जो उन्होंने सहा है. हमने घर की महिला सदस्यों को सशक्त बनाने का भी प्रयास किया. लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं.
जीतने के बाद पहले 100 दिनों में आप युवाओं के लिए क्या करेंगे? क्या आप युवाओं को रोजगार के मोर्चे पर कोई आश्वासन देना चाहेंगे?
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हम महंगाई को काबू में रखने में सफल रहे हैं. यूपीए के समय में महंगाई दर दोहरे अंकों में होती थी. आज दुनिया के अलग-अलग कोनों में युद्ध की स्थिति है. इन परिस्थितियों ने देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई को प्रभावित किया है. हमने लोगों के हितों को प्राथमिकता दी और पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ने दिए. अगर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते तो हर चीज महंगी हो जाती.
उन्होंने कहा कि आज गरीब परिवारों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है. जन औषधि केंद्रों के कारण दवाओं की कीमत में 70-80% राहत मिली है. घुटनों की सर्जरी हो या दिल का ऑपरेशन, हर चीज का खर्च आधे से ज्यादा कम हो गया है. आज देश में लोन दरें सबसे कम हैं. अगर आप कार या घर खरीदना चाहते हैं तो आसान और सस्ता लोन उपलब्ध है. देश में पर्सनल लोन इतना आसान कभी नहीं था. किसानों को दुनिया की कीमत से 10 गुना कम कीमत पर यूरिया और उर्वरक की बोरियां मिल रही हैं.
पीएम मोदी नेक कहा कि पिछले 10 वर्षों में रोजगार के कई नए अवसर पैदा हुए हैं. लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. निजी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं. EPFO के मुताबिक पिछले सात साल में 6 करोड़ नए सदस्य इससे जुड़े हैं. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि बेरोजगारी दर, जो 2017 में 6% थी, घटकर 3% हो गई है. युवाओं के पास अब स्पेस सेक्टर, ड्रोन सेक्टर, गेमिंग सेक्टर में भी आगे बढ़ने के अवसर हैं. देश में डिजिटल क्रांति ने युवाओं के लिए भी अवसर पैदा किये हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में डेटा इतना सस्ता है और यही कारण है कि देश की क्रिएटर इकोनॉमी बढ़ रही है. आज देश में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जो बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. हमने अपनी सरकार के पहले 100 दिनों के लिए एक कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें हमने युवाओं के लिए अलग से 25 दिन और जोड़े हैं. हम देशभर से आ रहे युवाओं के सुझावों पर विचार कर रहे हैं और नतीजे आने के बाद इस पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा.
क्या भाजपा केवल मोदी मैजिक के जरिए ही जीत की उम्मीद कर सकती है?
पीएम मोदी ने कहा कि ये विपक्ष का दुष्प्रचार है. भाजपा एक टीम की तरह काम करती है. इस टीम का हर सदस्य चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. प्रचार में प्रधानमंत्री जितना ही पार्टी का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. सच है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मैं जनता से जुड़ने जरूर जाता हूं, लेकिन लोग हमसे सांसद उम्मीदवार के जरिए ही जुड़ते हैं. मैं राष्ट्रीय विजन लेकर लोगों के पास जा रहा हूं और उसे पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं, जबकि हमारा सांसद उम्मीदवार स्थानीय आकांक्षाओं को पूरा करने का आश्वासन दे रहा है.
आपने महिला आरक्षण विधेयक पारित करवाया, क्या हम इसे नई सरकार में लागू होते देखेंगे?
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सवाल कांग्रेस शासन के निराशाजनक अनुभव से उभरा है, जब कानून तो बन जाते थे लेकिन नोटिफाई होने में सालों लग जाते थे. हमने अगले पांच साल के लिए जो रोडमैप तैयार किया है, उसमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम की अहम भूमिका है. हम देश की आधी आबादी को अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश की संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से महिला सशक्तिकरण का एक नया युग शुरू होगा.
पश्चिम बंगाल दूसरों की तुलना में कितना कठिन है और इस बार आपकी क्या अपेक्षा है?
पीएम मदोी ने कहा कि टीएमसी हो, कांग्रेस हो या लेफ्ट, इन सभी ने बंगाल में एक जैसा पाप किया है. बंगाल में लोग समझ गए हैं कि इन पार्टियों के पास सिर्फ नारे हैं, विकास का कोई विजन नहीं है. कभी दूसरे राज्यों से लोग रोजगार के लिए बंगाल आते थे, आज पूरे बंगाल से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. जनता यह भी देख रही है कि जो पार्टियां बंगाल में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, वे दिल्ली में एक साथ नजर आ रही हैं. इससे बड़ा कोई धोखा नहीं हो सकता. यही कारण है कि INDI गठबंधन जनता का विश्वास नहीं जीत पा रहा है.
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता लंबे समय से भ्रष्टाचार, हिंसा, अराजकता, माफिया और तुष्टिकरण को सहन करती आ रही है. टीएमसी की पहचान एक घोटालेबाज सरकार की बन गई है, जिसने अपनी तिजोरी भरने के लिए युवाओं के सपनों को कुचल दिया है. वहां हालात यह है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी युवाओं को यह पता नहीं है कि उनकी नौकरी रहेगी या चली जाएगी. बंगाल में मौजूदा सरकार से लोग पूरी तरह निराश हैं. अब बीजेपी का विकास मॉडल उनके सामने है. मैं बंगाल में जहां भी गया, मैंने लोगों में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व विश्वास देखा. खासकर बंगाल में मैंने देखा कि मुझे महिलाओं से बहुत प्यार मिल रहा है. मैं जब भी महिलाओं से मिलता हूं तो वे भावुक हो जाती हैं, मैं भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता. हम इस बार बंगाल में पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या आपको कभी ऐसा कोई आरोपी मिला है जिसने घोटाला करना स्वीकार किया हो? या कोई ऐसा जो कहे कि पुलिस ने उसे सही तरीके से गिरफ्तार किया? अगर एजेंसियों ने उन्हें फंसाया है, तो उन्हें (केजरीवाल को) कोर्ट से राहत क्यों नहीं मिली? ईडी और एजेंसियों पर आरोप लगाने वाला विपक्ष आज तक ये साबित नहीं कर पाया कि उनके खिलाफ एक भी आरोप झूठा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में विपक्ष के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है. दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को बहुत पहले ही बाहर कर दिया था, अब वे दूसरी पार्टियों से हाथ मिलाकर अपना अस्तित्व बचाना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन की पार्टियों की दो खूबियां हैं: वे भ्रष्ट हैं और बेशर्मी से झूठ बोलते हैं. वे जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं और झूठे वादे करते हैं. आज की जनता बहुत समझदार है, वह फैसला करेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा में कोई भी लोकसभा सीट किसी नेता की जागीर नहीं मानी जाती. पार्टी जनता के हित में जो उचित होता है, उसके अनुसार फैसले लेती है. हमारे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है. यही वजह है कि हमारे कार्यकर्ता टिकट कटने से निराश नहीं होते, बल्कि पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लग जाते हैं.
बनारस और पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति पर आप किस तरह का असर देखते हैं?
पीएम मोदी ने कहा कि काशी एक अद्भुत शहर है. एक तरफ यह दुनिया का सबसे प्राचीन शहर है. पुराणों में इसका बहुत महत्व बताया गया है. वहीं दूसरी तरफ यह पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की आर्थिक धुरी भी है. पिछले 10 सालों में हमने काशी में धार्मिक पर्यटन का खूब विकास किया है. हमने शहर की गलियों, साफ-सफाई, बाजारों में सुविधाओं, ट्रेन और बस की व्यवस्था पर फोकस किया. इन सबके बाद जब हम बनारस को बढ़ावा देने के लिए निकले तो देशभर के श्रद्धालुओं में नई काशी देखने की चाहत जगी. अब पहले के मुकाबले यहां कई गुना ज्यादा पर्यटक आते हैं. इससे पूरे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बनारस में उद्योग लाने की शुरुआत की है. टीसीएस का नया कैंपस बना है, बनास डेयरी बनी है, ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर बना है, काशी के बुनकरों को नई मशीनें दी जा रही हैं, युवाओं को मुद्रा लोन मिला है. इससे न सिर्फ बनारस बल्कि आसपास के कई जिलों की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है.
आप बहुत फिट दिखते हैं. आपकी सेहत, सुबह से लेकर रात तक की दिनचर्या का क्या है राज?
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि मुझ पर किसी दैवीय शक्ति की असीम कृपा रही है, जिसने मुझे जन कल्याण का माध्यम बनाया है. इन वर्षों में, मेरा विश्वास मजबूत हुआ है कि भगवान ने मुझे एक विशेष जिम्मेदारी पूरी करने के लिए चुना है. वह मुझे इसे पूरा करने की ताकत भी दे रहे हैं. लोगों की सेवा करने की भावना मुझे ऊर्जा देती है.