menu-icon
India Daily

PM Modi Exclusive Interview: 'एक झटके में गरीबी हटा दूंगा', राहुल गांधी के दावे पर पीएम मोदी का तंज

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि इस पर कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं. पीएम ने कहा कि बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं. अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले दावे पर भी तंज कसा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा हर निर्णय देश के विकास के लिए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे फैसले से किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. सरकार के इशारे पर ईडी के काम करने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि ईडी अच्छा काम कर रही है, 97 फीसदी मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जो राजनीति में शामिल नहीं हैं.

सनातन के खिलाफ जहर क्यों उगल रही कांग्रेस- पीएम

डीएमके की ओर से हाल में सनातन के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है?. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए - वही कांग्रेस जिसके साथ कभी महात्मा गांधी ने खुद को जोड़ा था; वही कांग्रेस जिसकी इंदिरा गांधी सार्वजनिक रूप से गले में रुद्राक्ष माला पहनती थीं. कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि बैठने की उसकी क्या मजबूरी है जो लोग सनातन के खिलाफ इतना जहर उगल रहे हैं, क्या वह अपनी राजनीति अधूरी छोड़ देंगे? कांग्रेस की मानसिकता में यह कौन सी विकृति है