Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

पीएम मोदी ने बताया भगवान ने उन्हें क्यों भेजा? जानिए ये चुनाव भारत को कहां ले जाएगा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए बताया कि भगवान ने उन्हें क्यों भेजा है ?

PM Modi Delhi Rally
India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के उत्सव में 4 चरण पूरे हो गए हैं. इसके बाद अब लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में आ पहुंचा है. इसी चरण में देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटों के लिए वोट पड़ने हैं. इससे पहले कांग्रेस, आप-गठबंधन और भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. कल अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और बताया कि भगवान ने उन्हें क्यों भेजा है ?

दिल्ली के लिए पीएम मोदी की ये पलही सभी थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले टर्म में देश के लिए बनाए प्लान के बारे में बताया.

भारत बनेगा टॉप-3

प्रधानमंत्री ने दिल्ली की सभा में कहा, 'ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए है. इसे उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया बनाना चाहते हैं. ये चुनाव गरीब के जीवन को आसान और उसके जीवन में खुशियों से भरने के लिए है. गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो संपत्ति छीनना चाहते हैं. ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर के लिए हैं.'

भगवान ने उन्हें क्यो भेजा?

PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल से घर छोड़कर निकला था. देश की जनता के लिए मेरा पल-पल और कण-कण है. 140 करोड़ भारत के लोग ही मेरा परिवार है. मैं आप लोगों के लिए खप रहा हूं. मेरा कोई वारिस नहीं है. मेरे बारिश आप सब ही हैं. मेरा पलपल आपके लिए है. ये चुनाव मजबूत भारत बनाने के लिए है.

वॉर मेमोरियल का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री ने 'नेशनल वॉर मेमोरियल' का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा 'आजादी के बाद नेशनल वार मेमोरियल की मांग हो रहा है. लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि जब तक मोदी नहीं आया, सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में 'वार मेमोरियल' बनाने का महत्व समझ नहीं आया. उन्होंने कहा करीब 35000 पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. उन्हें 70 साल इंतजार करना पड़ा.