Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पीएम मोदी इन दिनों तूफानी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्य प्रदेश और यूपी में चार जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की चार जनसभा यूपी के शाहजहांपुर, बरेली, आगरा और मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेने के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की है.
पीएम मोदी ने आज के चुनावी जनसभाओं में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. आइए जानते हैं पीएम के भाषण की बड़ी बातें.
- कांग्रेस, दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र कर रही है. कांग्रेस का इरादा है कि OBC का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा.
- एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है. इस फिल्म में दो डायलॉग हैं. पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी. दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहचान रही है कि इनको जब भी बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश और संविधान के नाम पर हो-हल्ला करना शुरू कर देते हैं.
- इमरजेंसी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 70 के दशक में ऐसे ही नारे लगाकर कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था और लोकतंत्र प्रेमियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया था.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थीं. सपा वाले जेल से आतंकी को रिहा करवाने के लिए भांति-भांति के कानूनी रास्ते खोज रहे थे.
- राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद और सरकार बनाने भर का नहीं है. आपका एक-एक वोट सशक्त भारत के संकल्प को मजबूती देने की गारंटी है.
- पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट देश विरोधी लोगों को कड़ा संदेश देने वाला है. आपका वोट आतंकवाद को काबू में रखेगा और देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा आपकी संपत्ति छीनने का है. उन्होंने घोषणा की है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी सारी संपत्ति आपकी संतानों को नहीं मिलेगी.
- पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में कहा कि आप सब जानते हैं आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन स्वीकार किया था. देश के टुकड़े कर दिए थे. बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ भी नहीं है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक सेना के जवानों की 'वन रैंक वन पेंशन' जैसी मांग पूरी नहीं होने दी. हमने सरकार बनते ही लागू किया. कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी.