menu-icon
India Daily

'गोबर को हलवा बना देते हैं मोदी', तेजस्वी से लेकर AAP के संजय तक उलगुलान रैली में गरजे ये नेता

रैली में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में ही मारना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को सत्ता की भूख नहीं, वे सिर्फ देश को नंबर-1 बनाना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tejashwi Yadav

लोकसभा चुनाव के बीच आज जेएमएम की ओर से रांची के प्रभात तारा मैदान पर उलगुलान (विद्रोह) न्याय रैली का आयोजन किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेता इस रैली में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. रैली में शामिल हुए तेजस्वी याजव, संजय सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, सुनीता केजरीवाल और बाकी नेताओं ने एक-एक कर भाजपा पर शब्दबाण चलाए. पढ़ें रैली में शामिल हुए तमाम नेताओं ने क्या-क्या कहा...

  • केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में ही मारना चाहती है- सुनीता केजरीवाल
  • केजरीवाल को सत्ता की भूख नहीं, वे सिर्फ देश की सेवा करना चाहते हैं. वह देश को नंबर-1 बनाना चाहते हैं- सुनीता केजरीवाल

  • बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही है, पहले चरण में ही उनका नारा फ्लॉप हो गया- तेजस्वी यादव
  • जिस दिन झारखंड, बिहार और यूपी में विपक्ष मजबूती से चुनाव लड़ा, उस दिन से भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी- तेजस्वी यादव
  • हम बिहार में बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं- तेजस्वी यादव

  • ईडी-सीबीआई, आईटी विपक्ष का गला घोंटने का काम कर रही है- प्रियंका चतुर्वेदी
  • पहले चरण के मतदान में बीजेपी हिल गई है- भगवंत मान.
  • पीएम मोदी ने केवल ये काम किये हैं देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की.  2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई?- तेजस्वी यादव
  • बीजेपी ने कहा था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे. आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं- तेजस्वी यादव
  • हमने 100 दिन रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार दिया और बाजपा ने GST लागू की, काले कानून बनाए, नोटबंदी की- सचिन पायलट
  • देशभर में बदलाव की लहर है 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर जनता जवाब मांग रही है... आपको 10 साल की तुलना करनी है भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल की.