'15 सेंकेड, ओवैसी ब्रदर्स' और अब राहुल गांधी, बुरी फंसी नवनीत राणा, अब हो गई FIR!
नवनीत राणा के खिलाफ शादनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. उन्होंने असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी का जिक्र करके कुछ ऐसा कहा था, जिस पर बवाल भड़क गया था.
ANI
अमरावती से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार नवनीत राणा असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी को धमकी देकर बुरी तरह घिर गई हैं. राहुल गांधी पर दिए गए एक बयान की वजह से उनके खिलाफ तेंलगाना पुलिस ने शादनगर पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने कहा है कि हमें FST फ्लाइंग स्क्वाड और चुनाव आयोग की तरफ से शिकायत मिली थी कि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. शिकायत गुरुवार को ही दी गई थी.