Sarvesh Singh Passes Away: यूपी के मुरादाबाद सीट पर मतदान के एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सर्वेश सिंह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था.
मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सर्वेश सिंह साल 2014 में सपा उम्मीदवार एसटी हसन को हराकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन पर दांव लगाया था लेकिन इस बार सपा उम्मीदवार एसटी हसन के हाथों वह चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उसी सीट से टिकट दिया था.
सर्वेश सिंह के निधन के बाद हर किसी के जहन में यह सवाल है कि अगर वह अब इस सीट से दर्ज करते हैं तो क्या होगा. आपको बता दें कि चूकी इस सीट पर अब वोटिंग हो गई है इसलिए अब अगर इस सीट से वह जीत दर्ज करते हैं तो इस सीट पर चुनाव आयोग को हर हाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 महीने बाद उपचुनाव कराने होंगे.